Health Care Update: स्वास्थ्य सेवा की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए राजस्थान सरकार ने सभी मरीजों के इलाज संबंधित डाटा को ऑनलाइन करने के लिए एकीकृत अस्पताल प्रबंधन प्रणाली पोर्टल को लांच किया है। इस कदम का उद्देश्य यह है कि मरीज राज्य में कहीं भी बिना पुराने मेडिकल रिकॉर्ड के इलाज करवा पाएं और अस्पताल में दवा प्रबंधन और भी ज्यादा पारदर्शी हो जाए।
सुगम उपचार के लिए ऑनलाइन रिकॉर्ड
इस नई प्रणाली के तहत सभी इलाज रिकॉर्ड को आईएचएमएस पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। इससे मरीज अपना भौतिक रिकॉर्ड खो जाने पर भी अपना इलाज जारी रख पाएंगे। इससे डॉक्टर को भी काफी मदद मिलेगी। डॉक्टर मरीज के मेडिकल इतिहास, प्रिस्क्रिप्शन और जांच रिपोर्ट को तुरंत देख पाएंगे। इस पहल के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, उप जिला अस्पतालों और जिला अस्पतालों में इलाज के प्रक्रिया काफी ज्यादा सुगम हो जाएगी।
दवाओं का स्टॉक और नुस्खों का डिजिटल होना
आपको बता दें कि राज्य सरकार ने दावा स्टॉक प्रबंधन को आईएचएमएस पोर्टल के साथ जोड़ दिया है। अब इसके बाद ग्रामीण क्षेत्रों में अस्पताल के दामों की कमी और दुरुपयोग रोका जा सकेगा। इसी के साथ फार्मेसी केवल डॉक्टर द्वारा लिखी गई दवाई ही देगी। आपको बताने की स्वास्थ्य मिशन के राज्य निदेशक डॉक्टर अमित ने सभी चिकित्सा अधिकारियों को यह निर्देश दिया है कि वह समय पर इलेक्ट्रॉनिक स्वास्थ्य कार्ड बनाने के लिए आईएचएमएस सॉफ्टवेयर के फार्मेसी मॉड्यूल में दवाओं को दर्ज कर दें।
मरीज के लिए इलेक्ट्रॉनिक स्वास्थ्य कार्ड
इस डिजिटल पहल का एक प्रमुख घटक है इलेक्ट्रॉनिक स्वास्थ्य कार्ड। इसे एक बार बनवाने के बाद मरीजों को पुरानी रिपोर्ट या फिर प्रिस्क्रिप्शन को साथ रखने की जरूरत नहीं होगी। मरीज के उपचार का पूरा इतिहास और कोलेस्ट्रॉल, शुगर, रक्तचाप और हीमोग्लोबिन जैसे सभी जांचों के परिणाम ऑनलाइन ही मिल जाएंगे।
यह भी पढ़ें- Home Bedside Care: गंभीर बीमारी से ग्रस्त मरीजों को अब घर बैठे मिलेगा इलाज, जानिए कैसे मिलेगी यह सहुलियत