rajasthanone Logo
Health Tips: कोल्ड ड्रिंक का शौक लोगों को काफी ज्यादा होता है। खासकर पार्टीयों में लोग ज्यादातर इसका सेवन करते हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि यूज हुए पुरानी कोल्ड ड्रिंक की बोतल में पानी पीने से नुकसान हो सकता है? आइए हम आपको बताते हैं।

Health Tips: कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद क्या आप भी बोतल में पानी भरकर पीना शुरू कर देते हैं। अगर हां, तो ये बात आपको जरूर जाननी चाहिए। कोल्ड ड्रिंक की बोतल इस तरह बनाई जाती है, जिससे उसका उपयोग केवल एक बार ही किया जा सके। एक्सपर्ट के रिपोर्ट के अनुसार, हम जब प्लास्टिक के बोतल में पानी पीते हैं तो इसमें फ्लोराइड और आर्सेनिक बनता है, जो हमारी बॉडी पर गलत प्रभाव डालता है। 

ब्रेस्ट कैंसर का कारण 

कोल्ड ड्रिंक की बोतल में जब गर्म पानी डाला जाता है तो इसमें कई तरह के कैमिकल घुल जाते हैं। इससे ब्रेस्ट कैंसर का खतरा बढ़ जाता है। कोल्ड ड्रिंक बोतल में पानी पीने से बीपीए यानि बिस्फेनॉल ए केमिकल खाने-पीने की चीजों में मिल जाता है जिससे कैंसर का खतरा बढ़ता है। जब हमलोग कोल्ड ड्रिंक बोतल में पानी का सेवन करते हैं तो इससे कई बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। इससे डायबिटीज, मोटापा जैसी बीमारियां हो सकती है। 

ये भी पढ़िए- Health Tips: रोजाना एक एप्पल खाने से क्या फायदे मिलते हैं? डॉ मोनिका सिंह ने बताए लाभकारी गुण 

इम्युनिटी कम होने का डर 

जो लोग प्लास्टिक की बोतल में पानी पीते हैं उनका इम्युनिटी सिस्टम आम लोगों के इम्युनिटी सिस्टम से कम होता है। ऐसे में अगर आप भी कोल्ड ड्रिंक वाली प्लास्टिक बोतल में पानी पीते हैं तो आपको इससे बचना चाहिए। यह आपके लिए खतरनाक हो सकता है। 

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में बताई गई चीजों का सत्यापन हम नहीं करते हैं। सभी बातें रिपोर्ट्स पर आधारित हैं। विशेष जानकारी के लिए हेल्थ स्पेशलिस्ट की सलाह जरूर लें।

ये भी पढ़िए- Home Remedy: एसिडिटी कंट्रोल करने का घरेलू नुस्खा, बाजरे की खिचड़ी से मिलेगी तुरंत राहत

5379487