rajasthanone Logo
Farmers Benefits: राजस्थान में ग्राम सेवक सहकारी समितियों से जुड़े हुए किसानों को बड़ा फायदा होने जा रहा है। अब पूरी लेन देन की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया जाएगा। आइए जानते हैं पूरी जानकारी।

Farmers Benefits: ग्राम सेवा सहकारी समितियों से जुड़े हुए किसानों और लोगों को एक बड़ी राहत मिलने वाली है। दरअसल केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों के मुताबिक इन समितियों की पूरी लेनदेन की प्रक्रिया को जल्द ही ऑनलाइन कर दिया जाएगा। सहकारी बैंक द्वारा संचालन में अधिक पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से ही इस कथन को उठाया गया है। 

ऑनलाइन डाटा अपडेट जारी 

पहले चरण में सहकारी बैंकों द्वारा जीएसएस का डाटा एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया जा रहा है। जैसे ही डेटा प्रविष्टि प्रक्रिया पूरी होती है सटीकता सुनिश्चित करने के लिए इसका डिजिटल ऑडिट किया जाएगा। आपको बता दे की सीकर में 296 ग्राम सेवा सहकारी समितियां हैं और 260 समितियों के लिए डाटा अपडेट करने का काम शुरू हो चुका है।  इस पहल के बाद इन सहकारी समितियों से जुड़े हुए लगभग डेढ़ लाख किसानों को काफी ज्यादा लाभ पहुंचाने वाला है।

किसानों को सभी खाता विवरण मिलेगा ऑनलाइन 

बैंक अधिकारियों के मुताबिक सभी ऑनलाइन डाटा का और डेट अगस्त तक पूरा हो जाएगा जिससे किसानों के लिए सभी रिकार्ड को आसानी से प्राप्त करना आसान हो जाएगा। इसके बाद किसान प्राप्त ऋण राशि की जांच कर पाएंगे। सिर्फ इतना ही बल्कि उन्हें ऋण माफी और जमा राशि का विवरण भी मिलेगा और साथ ही बकाया राशि और ब्याज भी जोड़ा जाएगा।

36 समितियों का डेटा अपडेट 

36 समितियों को नए प्रधान की नियुक्ति के बाद दूसरे चरण में शामिल किया जाएगा। कुछ समितियों में प्रशासकों की अनुपस्थिति की वजह से प्रक्रिया में देरी हुई है इसका कारण है कि एक ही प्रशासक फिलहाल कई समिति का कार्यभार संभाल रहा है।

इसे भी पढ़े:- Lado Protsahan Yojana: राजस्थान की 66 हजार बेटियों को सरकार देगी सहायता राशि, जानें कब मिलेगी पहली किस्त?

5379487