rajasthanone Logo
Lado Protsahan Yojana: राजस्थान सरकार की ओर से लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत अगस्त 2024 के बाद पैदा होने वाली राजस्थान की हर बेटी को डेढ़ लाख रुपए की सहायता राशि दी जा रही है।

Rajasthan Goverment Scheme: राजस्थान में बेटियों के जन्म पर अब सरकार की ओर से लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत डेढ़ लाख रुपए की सहायता राशि दी जा रही है। बता दें कि पहले यह राशि एक लाख रुपए थी, जिसे अब बढ़ाकर डेढ़ लाख कर दिया गया है। अगस्त 2024 में सीएम भजनलाल शर्मा द्वारा प्रदेशभर में इस योजना की शुरुआत की गई थी। 

इन बेटियों को मिलेगी राशि 

बता दें कि यह राशि अगस्त 2024 के बाद पैदा होने वाली राजस्थान की हर बेटी को सात किस्तों में दी जाएगी। बेटी के जन्म पर ही सरकार की ओर से पहली किश्त 2500 रुपए की बैंक खाते में डाल दी जाती है। इस साल की बात करें तो अप्रैल से लेकर जून तक राज्य की कुल 66,447 बेटियों के खाते में राशि पहुंचा दी गई है। 

महिला अधिकारिता विभाग की जानकारी के मुताबिक अप्रैल से लेकर अब तक राज्य की कुल 66,447 बेटियों को पहली किश्त दे दी गई है। इन तीन माह के समय के दौरान सबसे अधिक उदयपुर की बेटियों को इस योजना का लाभ मिला है। शहर की कुल 3827 बेटियों को इसका लाभ दिया गया है। वहीं दूसरे नंबर पर जयपुर की बेटियों को पहली किश्त दी गई है। यहां कुल 3604 बेटियों को यह राशि दी गई है। 

सात किस्तों में दिए जाते हैं पैसे

आपको बता दें कि इस योजना के तहत सबसे पहले बेटी के जन्म पर ढाई हजार रुपए दिए जाते हैं, इसके बाद एक साल की उम्र व टीकाकरण के बाद सरकार की ओर से ढाई हजार रुपए की राशि दी जाती है। वहीं पहली कक्षा में चार हजार, छठी क्लास में पांच हजार, दसवीं कक्षा में ग्यारह हजार और बारहवीं कक्षा में 25 हजार रुपए की राशि दी जाती है। यानी बेटी के स्नातक पास करने पर 21 वर्ष की उम्र पर एक लाख की राशि दी जाती है।  

यह भी पढ़ें:- Annapurna Bhandar Scheme: अब राशन की दुकानों से मिलेगा किराना और पशु चारा, सिरोही में शुरू हो रही अनोखी पहल!

ये हैं योजना के पात्र 

सरकार की इस योजना का लाभ राजस्थान में एक जून 2016 के बाद जन्मी बेटियां ले सकती हैं। बेटी का जन्म जेएसवाई पंजीकृत किसी सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में हुआ होना चाहिए और यह लाभ एक परिवार में अधिकतम दो बेटियों को दिया जाएगा। साथ ही माता पिता के पास आधार कार्ड और भामाशाह कार्ड होना चाहिए।  

कैसे करें योजना के लिए पंजीकृत? 

राज्य के सभी आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ताओं द्वारा गर्भवती महिलाओं से जुड़ी जानकारी आरसीएच और पीसीटीएस पोर्टल पर दर्ज की जाती है, जिनके पास भामाशाह कार्ड है वो अपने दस्तावेज चेक कराकर योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यदि आपके पास भामाशाह कार्ड नहीं हैं तो ई-मित्र केंद्र से इसे बनवा सकते हैं।

5379487