Rajasthan Gas Pipeline Project : पिछले कुछ वर्षों से राजस्थान के कई जिलों में रसोई गैस कनेक्शन पाइपलाइन के द्वारा उपलब्ध करवाने का काम तेजी से चल रहा है फिर भी कुछ रुकावट के चलते अभी तक तकरीबन 1.15 लाख कनेक्शन देने का काम ही पूरा हो पाया है। अब वर्तमान वित्तीय वर्ष 2025 26 में 1.25 लाख और कनेक्शन जारी करने की योजना निर्धारित की गई है।
राज्य सरकार की राजस्थान सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन नीति जारी
अभी कुछ ही समय पहले राज्य सरकार ने इस संबंध में राजस्थान सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन नीति-2025 की घोषणा की है। साथ ही इन्वेस्टमेंट समिट के दौरान सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों ने राज्य सरकार के साथ लगभग 8,740 करोड़ रुपये के निवेश को लेकर एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
राजस्थान में गैस कनेक्शन पहुंचाने के लिए 13 कंपनियां जुटी
इस समय राजस्थान में 13 गैस कंपनियां राज्य के हरेक जिले में गैस कनेक्शन पहुंचाने के काम में लगी हुई हैं। जानकारी के अनुसार व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और इंडस्ट्रीज को भी डोमेस्टिक पाइप्ड नेचुरल गैस देने का फैसला किया गया है। साथ ही सीएनजी वाहनों को भी और अधिक उपलब्धता देने के लिए नए स्टेशनों को खोला जाएगा। इस वित्तीय वर्ष में कंपनियों ने 89 और स्टेशन खोलने का निर्णय लिया है।
राज्य स्तरीय समिति का गठन
इस समय पूरे राज्य में घरेलू गैस पाइपलाइन बिछाने का काम चल रहा है लेकिन इसको और गति देने और समय से पूरा करने के लिए राज्य सरकार के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय समिति का गठन किया जाएगा साथ ही प्रत्येक जिले में जिला कलेक्टर की अगुवाई में डिस्ट्रिक्ट सिटी गैस कमेटी का भी गठन किया जाएगा। राजस्थान सरकार इस वित्तीय वर्ष में घरेलू गैस पाइपलाइन के जरिए हर जिले में गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाएगी।
यह भी पढ़ें...Government Green Initiative: हरियाली तीज पर राज्य में वन महोत्सव की शुरुआत, पचास करोड़ पौधारोपण का लिया संकल्प