rajasthanone Logo
Mukhyamantri Yuva Swarojgar Yojana : योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रदेश के इच्छुक युवा SSO ID या ई-मित्र पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

Mukhyamantri Yuva Swarojgar Yojana : प्रदेश के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में राज्य सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत अब युवाओं को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए बिना ब्याज 10 लाख रुपये तक का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जिससे रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं को खुद का काम शुरू करने का सुनहरा अवसर मिलेगा।

ऑनलाइन आवेदन शुरू, SSO ID और ई-मित्र से मिलेगा लाभ

योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रदेश के इच्छुक युवा SSO ID या ई-मित्र पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के द्वारा इसकी शुरुआत 12 जनवरी को की गई थी। योजना के शुरू होने के 10 दिन बाद ही आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 

1 लाख युवाओं को मिलेगा स्वरोजगार का अवसर

योजना के जरिए प्रदेश के एक लाख युवाओं को इसका अवसर प्राप्त होगा। युवाओं को 10 लाख रुपए तक मुक्त ब्याज लोन मिलेगा। 50 हजार रुपये तक की मार्जिन मनी भी दी जाएगी। 

शैक्षणिक योग्यता के अनुसार मिलेगा लोन का लाभ

आठवीं और 12वीं पास युवा को सेवा व व्यापार क्षेत्र में 3.5 लाख तक ब्याज मुक्त लोन जबकि मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में 7.5 लाख तक का लोन मिलेगा। ग्रेजुएट, ITI और उच्च योग्यता वाले युवा को मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर 10 लाख तक लोन मिलेगा वही,सेवा व व्यापार क्षेत्र में 5 लाख तक ब्याज फ्री लोन मिलेगा। 

यह भी पढ़ें...Rajasthan Government Scheme: बालोतरा को मिला बड़ा तोहफा, 330 हेक्टेयर में बन रहा पेट्रो जोन, रोजगार के खुलेंगे अवसर

5379487