Government Green Initiative: राजस्थान में भजनलाल सरकार के द्वारा राजस्थान का हर क्षेत्र में विकास किया जा रहा है। इसके साथ ही राजस्थान में रहने वाले लोगों के कल्याण के लिए भी विशेष कदम उठाएं जा रहे हैं। वही बता दें कि पर्यावरण के क्षेत्र सुधार करने को लेकर अभियान चलाए जा रहे हैं। जिनके माध्यम से पर्यावरण को सुरक्षित किया जा सकेगा।
इस अभियान को शुरू किए जाने के पीछे भजनलाल का उद्देश्य राजस्थान में हरियाली को बढ़ाना है। पर्यावरण को बढ़ाना देना हैं, जिससे पेड़ों की संख्या बढ़ने से लोगों को शुद्ध हवा प्राप्त होगी। आज भजनलाल शर्मा उन सभी क्षेत्रों में काम कर रहे हैं, जिससे राजस्थान को आगे बढ़ाया जा सकें।
भजनलाल ने की हरयालो राजस्थान की शुरुआत
राजस्थान में भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में पर्यावरण संरक्षण के लिए विशेष कदम उठाए जा रहे हैं। सीएम भजनलाल के द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के एक पेड़ मां के नाम अभियान से प्रेरणा ली गई है। जिसकी वजह से ही राजस्थान हरियालो राजस्थान मिशन के तहत उनके द्वरा 5 साल में 50 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। पिछले साल में हरियाली तीज पर एक दिन में 2 करोड़ पौधे लगाकर हरियालो राजस्थान मिशन की शुरुआत की गई थी। अभी तक कुल 7 करोड़ पौधे लगाए गए। इस
हरियाली तीज पर मार्त वन की स्थापना
राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 27 जुलाई हरियाली तीज त्योहार के अवसर पर राज्य स्तरीय के 76वें वन महोत्सव की जा रही है। साथ ही जयपुर के मदाऊ गांव में मुख्यमंत्री भजनलाल के द्वारा वृक्षारोपण करके मार्त वन की स्थापना की गई। इस कार्यक्रम के दौरान ड्रोन से माध्यम से बीजारोपण किया गया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री के द्वारा वन और वन्य जीव की सुरक्षा के क्षेत्र में जिन लोगों ने अपना योगदान दिया है। उनको अमृता देवी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। साथ ही लोगों को पर्यावरण सुरक्षा को लेकर जागरुक भी किया।
इसे भी पढ़े:- Urja Vibhag: ट्रांसमिशन लाइनों के टावर के लिए अवाप्त भूमि के बदले किसानों को मिलेगा ज्यादा मुआवजा, जानिए कितना होगा मूल्य