Pachpadra-Patau Highway: राजस्थान में बजट पेश को लेकर तैयार तेज हो गई है। 11 फरवरी को राजस्थान में सरकार द्वारा बजट पेश किया जाएगा और इससे जनता को बहुत ज्यादा उम्मीद है, लेकिन इस बजट पेश से पहले राजस्थान के लिए सरकार ने एक अच्छी खबर दी है। राजस्थान में पचपदरा-पटाऊ हाईवे को फोरलेन बनाया जाएगा। इसके लिए 300 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। चलिए आपको बताते हैं कि इस हाईवे के बनने के बाद लोगों को क्या कुछ सुविधा मिलेगी।
20 किलोमीटर फोरलेन का होगा निर्माण
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इससे न सिर्फ जाम की समस्या खत्म होगी, बल्कि रिफाइनरी की रफ्तार भी बढ़ेगी। बताया जा रहा है कि 300 करोड़ रुपए की लागत से 20 किलोमीटर फोरलेन सड़क का निर्माण होने जा रहा है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से इस महत्वाकांक्षी परियोजना का सर्वे रिपोर्ट भी तैयार कर ली गई है और अब इसकी टेंडर प्रक्रिया पूरी कर दी गई है। परियोजना को अंतिम रूप देने के लिए स्वीकृत की जरूरत पड़ती है, जिसके लिए प्रस्ताव मुख्यालय भेजा गया है। अधिकारियों की मानें तो जून के बाद यह निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
भारतमाला जंक्शन से जोड़ा जाएगा
बताते चलें कि पचपदरा में रिफाइनरी के शुरू होने के बाद इस क्षेत्र में यातायात का दबाव काफी बढ़ गया। भारी वाहनों और कच्चे माल की धुलाई कर्मचारी और तकनीकी विशेषज्ञों की आवाजाही के कारण टू लेन सड़क नाकाफी साबित हो रही थी और इसी को ध्यान में रखते हुए यह बड़ा कदम उठाया गया है। यह प्रस्तावित फोरलेन न सिर्फ पचपदरा और पटाऊं को बेहतर ढंग से जोड़ेगी, बल्कि इससे भारतमाला परियोजना के जंक्शन से भी जोड़ा जाएगा। इससे यह राष्ट्रीय स्तर के सड़क नेटवर्क का अहम हिस्सा बन जाएगा।
ट्रैवल करने में लगता था अधिक समय
वर्तमान में इस हाईवे की जो स्थिति है, उसके कारण आसपास के क्षेत्र में खूब जम लगती है और खराब सड़क के कारण लोगों को इस रोड से ट्रैवल करने में अधिक समय लग जाता है। लेकिन फोरलेन बनने के बाद यात्रा कम हो जाएगी। इसके अलावा फोरलेन बनने के बाद भारी वाहनों की आवाजाही पहले से अधिक व्यवस्थित हो सकेगी, जिससे कच्चा माल रसायन और तैयार उत्पादों की ढुलाई में समय भी कम लगेगा। इससे लॉजिस्टिक लागत घटेगी और औद्योगिक गतिविधियों को भी गति मिलेगी।








