rajasthanone Logo
Farmers Benefits: राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किसानों के लिए बड़ी घोषणा की है। दरअसल किसानों को खेती करने के लिए रात तक बिजली का इंतजार नहीं करना होगा। अब उन्हें दिन में भी बिजली मिलेगी। आईए जानते हैं पूरी बात।

Farmers Benefits: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार को जोधपुर जिले के शेरगढ़ क्षेत्र के दौरे पर थे। यहां उन्होंने ग्राम पंचायत सोइंत्रा में कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में भाग लिया। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने ग्रामीण विकास, कृषि और कल्याण के उद्देश्य से भी कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की।

किसानों के लिए बड़ी राहत 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक ऐतिहासिक घोषणा करते हुए कहा कि राजस्थान में किसानों को अब दिन में भी बिजली मिलेगी। दरअसल पहले किसानों को रात तक बिजली आपूर्ति का इंतजार करना पड़ता था और फिर रात में खेती करनी पड़ती थी। लेकिन अब इस घोषणा के बाद किसानों की यह समस्या खत्म हो जाएगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि अब किसानों को बिजली के लिए पूरी रात तक नहीं जागना पड़ेगा। 

वृक्षारोपण अभियान 

सीएम ने मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान के तहत सोइंत्रा में 70 बीघा में फैले वृक्ष कुंजा पहुंचकर अपनी यात्रा को शुरू किया। यहां उन्होंने पीपल का पेड़ लगाकर इस अभियान का उद्घाटन किया और नागरिकों से प्रकृति को श्रद्धांजलि के रूप में अपनी माताओं की याद में एक पेड़ लगाने का भी आग्रह किया। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने गोगाजी मंदिर और आशापुरा माता मंदिर में भी पूजा अर्चना की।

कई विकास संबंधी घोषणाएं 

अपने संबोधन के दौरान सीएम शर्मा ने कई प्रमुख घोषणाएं करते हुए कहा कि राजस्थान के सभी किसानों के लिए दिन में बिजली दी जाएगी। इसी के साथ प्रभावित गांवों में पेयजल संकट को दूर करने के लिए योजनाएं बनाई जाएगी। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि 5000 गांव को बीपीएल मुक्ति भी बनाया जाएगा। भजनलाल शर्मा ने कहा कि सरकार के पिछले डेढ़ साल के कार्यकाल के दौरान 69 हजार युवाओं को नौकरी के नियुक्ति पत्र दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें:- PM Kisan Mandhan Yojana: राजस्थान के किसानों के लिए अच्छी खबर, सरकार हर साल देगी 36 हजार रुपए...जानें कैसे करें आवेदन?

 

5379487