Farmers News: मोदी सरकार द्वारा एक बार फिर किसानों के लिए एक बड़ी योजना की शुरुआत की है। इसके तहत देश के सभी छोटे व सीमांत किसानों को बुजुर्ग अवस्था में पेंशन के तौर पर आर्थिक सहारा राशि दी जाएगी। प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना में किसानों को 60 वर्ष की उम्र के बाद हर माह सरकार की ओर से तीन हजार रुपए दिए जाएंगे। जिसका मतलब है केंद्र सरकार की ओर से सालाना 36 हजार रुपए किसानों के खाते में सीधे ट्रांसफर किए जाएंगे।
छोटे किसानों को मिलेगा लाभ
इस योजना का लाभ देश के उन किसानों को मिलेगा जो आर्थिक रूप से कमजोर है और बुढ़ापे में उनके पास कोई नियमित आय का साधन नहीं है। इस लेख के माध्यम से हम आपको इस योजना से जुड़ी सभी डिटेल्स विस्तार से बताएंगे।
साल 2019 में लागू की गई थी योजना
गौरतलब है कि इस योजना की शुरुआत साल 2019 में की गई थी। जिसके तहत देश के छोटे व सीमांत किसानों को बुजुर्ग अवस्था में सरकार की ओर से आर्थिक राशि दी जाती है। इसके तहत अठारह से चालीस वर्ष के किसानों को हर माह 55 रुपए से लेकर दो सौ रुपए तक का प्रीमियम जमा करना होता है। इसके बाद 60 साल की उम्र के बाद हर माह तीन हजार रुपए पेंशन दी जाएगी। इसमें सरकार की ओर से भी प्रीमियम के समान ही योगदान किया जाता है।
ये भी पढ़ें:- PM Kisan Samman Nidhi: पीएम किसान योजना को लेकर आया नया अपडेट, जानें कब तक आएगी 20वीं किस्त
ये हैं योजना के पात्र
इस योजना के लिए अप्लाई करने के लिए आवेदक की उम्र अठारह से चालीस वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा किसान अन्य किसी भी सामाजिक सुरक्षा योजना का लाभार्थी नहीं होना चाहिए। साथ ही आवेदक के पास लगभग पांच एकड़ जमीन होनी चाहिए।
कैसे करें आवेदन?
यदि आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो आप ऑनलाइन सरकारी वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है। जो किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे है उन्हें दस्तावेज जमा करने की आवश्यकता नहीं है। आवेदन करने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, बैंक खाते की डिटेल्स, पासपोर्ट साइज फोटो, जमीन की प्रमाण और प्रीमियम की राशि होनी जरूरी है।