Jobs In Rajasthan: सरकार द्वारा रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन योजना एम्प्लॉयमेंट लिंक्ड इंसेंटिव को मंजूरी दे दी गई है। इस योजना के अंतर्गत पहली बार नौकरी करने वालों को एक महीने का अतिरिक्त वेतन यानी की 15 हजार रुपए तक दिया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य रोजगार सृजन को बढ़ावा देना है और साथ ही सभी क्षेत्रों में सामाजिक सुरक्षा में भी सुधार करना है।
कोटा में युवाओं को मिलेगा लाभ
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के मुताबिक इस योजना के बाद कोटा में हर साल करीब 15 हजार युवाओं को लाभ मिलने वाला है। दरअसल हर साल करीब 15 हजार युवा औपचारिक कार्य बल में शामिल होते हैं जो इस योजना के लिए पात्र होंगे। यह योजना ईपीएफओ में पंजीकृत और हर साल एक लाख तक कमाने वाले व्यक्तियों के लिए है।
कर्मचारी और नियोक्ताओं के लिए प्रोत्साहन
यह योजना दो भागों में बटी हुई है। पहली बार नौकरी करने वाले कर्मचारियों को दो किस्तों में 15 हजार रुपए दिए जाएंगे। पहली किस्त लगातार 6 महीने काम करने के बाद आएगी और दूसरी किस्त 12 महीने के बाद वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम को पूरा करने के बाद। यह राशि तब तक जमा खाते में रहेगी जब तक दोनों शर्तें पूरी नहीं हो जाती।
अगर दूसरे भाग की बात करें तो नए कर्मचारियों को कम पर रखने वाले नियोक्ताओं को वेतन स्लैब के आधार पर हर कर्मचारी पर हर महीने 1000 से 3000 रुपए तक मिलेंगे। यह प्रोत्साहन 2 साल तक दिया जाएगा और विनिर्माण क्षेत्र में इसे 4 साल तक बढ़ा दिया जाएगा। इस योजना का लाभ उठाने के लिए प्रतिष्ठानों को कम से कम दो नए कर्मचारी नियुक्त करने होंगे अगर उनके पास 50 से कम कर्मचारी है और पांच कर्मचारी तब नियुक्त करने होंगे अगर उनके पास 50 से अधिक कर्मचारी हैं।
देश भर में 3.5 करोड़ नौकरियों का लक्ष्य
सरकार का लक्ष्य है एम्प्लॉयमेंट लिंक्ड इंसेंटिव योजना के अंतर्गत 2 साल में 3 करोड़ से ऊपर नौकरियां पैदा करना है। जिसमें से लगभग 2 करोड़ पहली बार काम करने वाले कर्मचारी और नियोक्ता प्रोत्साहन के जरिए से लगभग 3 करोड़ नई नौकरियां शामिल हैं। इस योजना का कुल बजट 99446 करोड़ रुपए तय किया गया है।
ये भी पढ़ें...RUIDP Project: राजस्थान में होने जा रहा बड़ा विकास, तय किया 19 हजार करोड़ का बजट, जानिए इस प्रोजेक्ट से किसे मिलेगा फायदा