rajasthanone Logo
PM Kisan Samman Nidhi: राजस्थान में किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जल्द ही जारी होने वाली है। आईए जानते हैं इससे जुड़ी हुई सभी बातें।

PM Kisan Samman Nidhi:  देशभर के किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं  किस्त का इंतजार कर रहे हैं। दरअसल इस योजना के तहत पात्र किसानों को तीन समान किस्तों में सालाना 6 हजार रुपए प्रदान किए जाते हैं। जून में आने वाली यह किस्त तकनीकी कारणों की वजह से अब तक नहीं आई थी। 

जल्द होगी भुगतान प्रक्रिया शुरू 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को बिहार के मोतिहारी के दौरे पर जा सकते हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि इस दौरे के दौरान लंबित किस्त जारी की जा सकती है। हालांकि कृषि मंत्रालय ने अभी तक भुगतान की तारीख को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। 

76 लाख से ज्यादा किसानों को मिलेगा लाभ 

नए सरकारी आंकड़ों के मुताबिक राजस्थान में 76 लाख से अधिक किसान हैं ,जो पीएम किसान के तहत पंजीकृत हैं। 19वीं किस्त के दौरान राज्य के 72 लाख से ज्यादा किसानों के बैंक खातों में 1400 करोड़ से ज्यादा रुपए सीधे हस्तांतरित किए गए थे। 

अगली किस्त के लिए क्या करना होगा 

अगर किसान देरी या फिर अस्वीकृति से बचना चाहते हैं तो उन्हें निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा: 

नया किसान पंजीकरण 

यदि आप पहली बार आवेदन कर रहे हैं या पिछली किस्त को नहीं भर पाए तो पीएम किसान पोर्टल पर जाएं। वहां नया किसान पंजीकरण पर क्लिक करें। इसके बाद आधार विवरण, भूमि रिकॉर्ड और बुनियादी जानकारी को दर्ज करें। इसके बाद आपका  आवेदन राज्य कृषि विभाग द्वारा सत्यापित कर दिया जाएगा। 

अपने आधार विवरण में करें सुधार 

आपको बता दे कि गलत आधार जानकारी जैसे कि नाम या फिर जन्म तिथि में कोई भी गड़बड़ आपके भुगतान को रोक सकती है। अगर फिर भी कोई भी जानकारी गलत है तो पोर्टल पर आधार संपादन टूल का इस्तेमाल करके आप सुधार कर सकते हैं। इसी के साथ यह भी सुनिश्चित कर ले कि आपका आधार आपके बैंक खाते से लिंक्ड हो। 

अपनी लाभार्थी स्थिति की जांच करें 

सबसे जरूरी बात यह है कि आप इस योजना के पात्र हैं या नहीं। इसे चैक करने के लिए आप पीएम किसान पोर्टल पर जाएं। वहां अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर या फिर बैंक खाता दर्ज करें। यदि लंबित ई केवाईसी या फिर बैंक लिंकिंग जैसी कोई भी समस्या है तो तुरंत अपने जिला कृषि अधिकारी से संपर्क कर लें।

ये भी पढ़ें...Jaipur ROB : जल भवन से राम मंदिर तक बनेगा 600 मीटर लंबा फ्लाईओवर, ट्रैफिक से मिलेगा निजात

 

5379487