Ram Mandir Road ROB Jaipur : जयपुर के नागरिकों के लिए राहत भरी खबर है। सरकार शहरवासियों की सुविधा के लिए एक नई योजना पर काम कर रही है। शहर के सबसे व्यस्त ट्रैफिक पॉइंट में से जल भवन से राम मंदिर तक का रूट है। जल्द ही तीन लेन का एक नया रेलवे ओवरब्रिज तैयार किया जाएगा, जिसकी लंबाई लगभग 600 से 700 मीटर होगी। इस प्रोजेक्ट के जरिए ट्रैफिक से लोगों को निजात मिलेगा। इससे हजारों वाहन चालकों का सफर आसान हो जाएगा। आसपास के इलाके और रेलवे स्टेशन पर लगने वाले भीड़ से भी छुटकारा मिलेगा। आरओबी को बनने में लगभग 47 करोड़ रुपए की लागत आएगी।
जाम से मिलेगी निजात
फिलहाल राम मंदिर से स्टेशन की ओर जाने वाली रास्ते पर भारी ट्रैफिक बनी रहती है। आरओबी बन जाने के कारण भारी यातायात से राहत मिलेगी। यातायात डायवर्ट होकर सीधे जल भवन से राम मंदिर रोड तक पहुंच सकेगा। इससे कम से कम 3.5 किलोमीटर लंबा चक्कर और 30 मिनट तक का समय बचेगा, जिससे शहरवासियों को राहत मिलेगी।
रोजाना 2 लाख वाहन चालकों का होगा फायदा
इस आरओबी के बनने के कारण लाखों वाहन चालकों का फायदा होगा। इस रूट पर आने वाले लगभग 2 लाख वाहन चालकों को ट्रैफिक से राहत मिलेगी। राम मंदिर, परशुराम सर्किल, रेलवे फाटक 225, अजमेर पुलिया और स्टेशन रोड जैसे जाम वाले इलाकों में ट्रैफिक का दबाव कम होगा।
2025 के अंत तक निर्माण कार्य शुरू
रेलवे अधिकारियों और नगर निगम विकास पदाधिकारी की बैठक में इस प्रस्ताव को लेकर चर्चा हो गई है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इसका निर्माण 2025 के अंत तक शुरू कर दिया जाएगा। फिलहाल स्टेशन से राम मंदिर जाने के लिए वाहन चालकों को करीब 3.5 किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ता है। इस चक्कर से करीब आधे घंटे का समय खराब होता है। आरओबी बनने के कारण समय की बचत होगी।
ये भी पढ़ें...Rajasthan Jobs: अब पहली बार नौकरी करने पर मिलेगी प्रोत्साहन राशि, दिया जाएगा 15 हजार रुपए बोनस, जानें किसको मिलेगा फायदा