rajasthanone Logo
Rajasthan Free Electricity: राजस्थान में अब मुफ्त बिजली योजना के तहत 150 यूनिट तक निशुल्क बिजली दी जाएगी। आइए जानते हैं पूरी जानकारी।

Rajasthan Free Electricity: मंत्रिमंडल-मंत्रिपरिषद की उचित स्तरीय बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इस बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने की। इस बैठक में सबसे उल्लेखनीय कदम जो उठाया गया वह है मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना का विस्तार। इसके अंतर्गत अब लाभार्थियों को हर महीने डेढ़ सौ यूनिट बिजली निशुल्क मिलेगी। 

ऊर्जा आत्मनिर्भरता की तरफ एक कदम 

मंत्री गौदारा ने इस योजना को एक बड़ी पहल बताया। उन्होंने कहा कि इस पहल के बाद राजस्थान घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को ऊर्जा प्रदाता बनाने में अग्रणी बन चुका है। इस योजना के बाद एक करोड़ से ज्यादा पंजीकृत घरेलू उपभोक्ता को लाभ मिलेगा। सौर ऊर्जा से जुड़कर यह उपभोक्ता हर महीने 150 यूनिट तक निशुल्क बिजली का आनंद ले सकेंगे। पहले यह सीमा 100 यूनिट की थी।

150 यूनिट से अधिक औसत मासिक बिजली खपत वाले लाभार्थी 

इस योजना में वे 11 लाख लाभार्थी परिवार भी शामिल हैं जिनकी औसत मासिक खपत डेढ़ सौ यूनिट से कम है। रूफटॉप स्थान वाले इन घरों के लिए डिस्कॉम अपने अनुमोदित विक्रेताओं के जरिए से 1 किलो वाट से ज्यादा क्षमता के निशुल्क रूफटॉप पावर संयंत्र स्थापित करने जा रही है।

अब जिन परिवारों के पास रूफटॉप नहीं है उनके लिए डिस्कॉम सामुदायिक सौर संयंत्र स्थापित करेगी और साथ ही वर्चुअल नेट मीटरिंग के जरिए से बिजली की आपूर्ति भी करेगी। इसके बाद बिना रूफटॉप वाले घरों को भी हर महीने 150 यूनिट निशुल्क बिजली मिल पाएगी।

यह भी पढ़ें...Rajasthan Solar Power Scheme: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुरू की नई स्कीम, जानें कैसे लगाएं फ्री में सोलर ऊर्जा प्लांट

5379487