rajasthanone Logo
Rajasthan Solar Power Scheme: राजस्थान मैं अब बिजली उपभोक्ताओं को सरकार की तरफ से सोलर पैनल की सुविधा दी जा रही है। आइए जानते हैं इसके फायदे और कैसे करें योजना के लिए आवेदन।

Rajasthan Solar Power Scheme: नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बिजली उपभोक्ताओं को अतिरिक्त राहत प्रदान करने के लिए एक बड़ा फैसला लिया जा रहा है। दरअसल राजस्थान सरकार ने प्रधानमंत्री सूर्य गृह डेढ़ सौ यूनिट मुफ्त बिजली योजना के कार्यान्वयन को मंजूरी दे दी है। यह घोषणा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री कार्यालय में आयोजित मंत्रिमंडल और मंत्री परिषद की बैठक में की गई। 

100 यूनिट से 150 यूनिट मुफ्त बिजली 

उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गौदारा ने संवाददाताओं को कहा कि इस पहल की मदद से बिजली उपभोक्ताओं को सौर ऊर्जा से जोड़कर उन्हें ऊर्जा प्रदाता बनाया जाएगा। दरअसल पंजीकृत घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं को अब हर महीने 150 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलेगी। पहले यह 100 यूनिट की सीमा पर थी। 

एक करोड़ उपभोक्ताओं को लाभ 

इस कदम के बाद राज्य भर के 1 करोड़ से ज्यादा पंजीकृत घरेलू उपभोक्ताओं को फायदा मिलने वाला है। सरकार छत पर लगे सौर पैनलों और सामुदायिक सौर संयंत्रों को इस पसल का आधार बनाने जा रही है। इसके बाद घरों में कम लागत वाली और टिकाऊ बिजली सुनिश्चित हो पाएगी और साथ ही बिजली के पारंपरिक स्रोतों पर भी निर्भरता कम होगी। 

लाभार्थियों के लिए निशुल्क सौर पैनल 

इस योजना के अंतर्गत 27 लाख लाभार्थी परिवार जिनकी औसत मासिक खपत 150 यूनिट से ज्यादा है, उन्हें 1 किलोवाट से ज्यादा की क्षमता के निशुल्क छत पर सौर पैनल दिए जाएंगे। आपको बता दें कि हर संयंत्र को वित्तीय सहायता से पूरी तरह से वित्त पोषित किया जाएगा। भारत सरकार से हर संयंत्र पर 33 हजार और राजस्थान सरकार से हर संयंत्र पर 17 हजार रुपए मिलेंगे।

क्या है पंजीकरण प्रक्रिया 

उपभोक्ता रूफ टॉप सोलर के राष्ट्रीय पोर्टल पर जाकर इस योजना के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। उन्हें सबसे पहले कंज्यूमर पेज पर जाना है, वहां अभी आवेदन करें या फिर लॉगिन करें का चयन करना होगा। इसके बाद ओटीपी के जरिए अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर को सत्यापित करें और अपनी प्रोफाइल जानकारी पूरी करें। इसके बाद आप अपने राज्य जिले और बिजली वितरण कंपनी का चयन करके आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ा सकते हैं। इसके बाद आपको अपना उपभोक्ता खाता संख्या दर्ज करना होगा और रूफटॉप सोलर पैनल पर आपका आवेदन हो पाएगा।

यह भी पढ़ें...Pali Railway Station : एअरपोर्ट जैसी चमक दमक वाला होगा पाली रेलवे स्टेशन, 96 करोड़ की मेगा डेवलपमेंट प्लान

5379487