rajasthanone Logo
Food Security Scheme: राजस्थान सरकार द्वारा खाद्य सुरक्षा योजना में बड़ा बदलाव किया है। राज्य के सभी पांच से दस साल की उम्र के बच्चों को योजना का लाभ लेने के लिए अब ई-केवाईसी करवाना अनिर्वाय होगा। यह फैसला केंद्र सरकार की आपत्ति के बाद लिया गया है।

Government Scheme: फूड सिक्योरिटी स्कीम के तहत राजस्थान में लाखों लोगों को लाभ मिल रहा है। इसको लेकर अब राज्य सरकार की ओर से नया अपडेट सामने आया है। 

जारी नया आदेश 

नए नियम के अनुसार अब पांच से दस साल के बच्चों को ई-केवाईसी पर छूट नहीं दी जाएगी। गौरतलब है कि इससे पहले प्रदेश में पांच से दस वर्ष की आयु के बच्चों व 70 साल से ज्यादा लाभार्थियों को ई-केवाईसी में राहत दी जाती थी। अंगूठे के निशान न मिलने के कारण यह छूट दी जाती थी।

ऐसे में योजना में इन आयु वर्ग के लोगों को ई-केवाईसी के बिना ही योजना का लाभ दिया जाता था। लेकिन सरकार के नए फैसले के मुताबिक अब बच्चों का भी ई-केवाईसी कराना जरूरी होगा। 

ये भी पढ़ें:- Kharif Crops Insurance: किसानों के लिए बड़ा अपडेट, इस तारीख से पहले करा लें फसलों का बीमा, जानिए कैसे मिलेगा क्लेम

इस वर्ग के लोगों को मिलेगा लाभ 

बता दें कि 70 या उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों को ई-केवाईसी में दी जा रही छूट मिलती रहेगी। थम्ब इम्प्रेशन में आने वाली दिक्कतों के कारण केंद्र सरकार ने प्रदेश सरकार द्वारा ई-केवाईसी में दी गई छूट को उपयुक्त माना है। इसके अलावा पांच साल तक के बच्चों को बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण में छूट देने का फैसला लिया गया है। 

केंद्र सरकार ने जताई थी आपत्ति 

बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से राजस्थान में योजना के तहत के पांच से दस साल वर्ग के बच्चों को ई-केवाईसी में छूट के मापदंडों पर आपत्ति जताई थी। जिसके बाद अब बच्चों की ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य किया है। अब ई-केवाईसी नहीं होने पर बच्चों को परिवार का सदस्य नहीं माना जाएगा। 

योजना से बच्चों को जोड़ने के लिए अभियान की शुरुआत

इस मामले में झालावाड़ के जिला रसद अधिकारी देवराज रवि ने जानकारी दी कि सरकार ने नए फैसले के मुताबिक अब पांच से दस साल के बच्चों को ई-केवाईसी कराना जरूरी होगा। बच्चों को योजना से जुड़ने के लिए जिला रसद विभाग की ओर से अभियान की शुरूआत की जाएगी।

5379487