Sanjay Dutt Meet CM Bhajanlal: राजस्थान दिन प्रतिदिन फिल्म निर्माता के लिए पहली पसंद बनते जा रहा है। कुछ समय पहले आपने यह खबर जरूर सुनी होगी फेमस एक्टर कार्तिक आर्यन ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात की थी। इसी कड़ी में आज संजू बाबा के नाम से मशहूर एक्टर संजय दत्त ने भी कम भजनलाल से शिष्टाचार भेंट की है। संजय दत्त अपनी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में राजस्थान में हैं। इसी क्रम में उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात की है।
कम भजनलाल ने गर्मजोशी के साथ किया स्वागत
इस मुलाकात के दौरान सीएम भजनलाल ने गर्मजोशी के साथ मशहूर एक्टर संजय दत्त का स्वागत किया। दोनों के बीच राजस्थान में फिल्म निर्माण को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। इसके साथ ही भजनलाल ने राजस्थान में फिल्म सिटी बनाने को लेकर भी रुचि दिखाई। संजय दत्त से इस टॉपिक पर भी चर्चा हुई कि राजस्थान में कैसे फिल्म शूटिंग का पूरा सेट तैयार किया जा सकता है और बॉलीवुड को यहां शूटिंग करने के लिए प्रेरित किया जा सकता है। जिस तरह बीजेपी की सरकार में नोएडा में फिल्म सिटी का निर्माण हो रहा है, उसी तरह बीजेपी के ही शासनकाल में भजनलाल की सरकार राजस्थान में फिल्म सिटी बनाने को लेकर अपनी रुचि दिखा रहे हैं और इस दिशा में काम भी कर रहे हैं।
बेहतर कल के लिए कम भजनलाल सजग
जब कार्तिक आर्यन से कम भजनलाल की मुलाकात हुई थी तब भी दोनों के बीच राजस्थान को फिल्म सिटी बनाने को लेकर भी चर्चा हुई थी। इसमें कोई आशंका नहीं है की राजस्थान को बेहतर बनाने के लिए और राजस्थान के उज्जवल भविष्य के लिए सीएम भजनलाल दूर दृष्टि की सोच को लेकर आगे बढ़ रहे हैं और आज नहीं तो कल वह इस काम को करने में जरुर सफल होंगे।
इन फेमस फिल्मों की शूटिंग राजस्थान में हुई थी
राजस्थान के किले, यहां की विरासत, यहां का इतिहास और यहां की खूबसूरती न सिर्फ रोमांटिक फिल्मों के लिए बल्कि एक्शन मूवी हो या किसी और प्रकार की मूवी हो, हर फिल्म की शूटिंग के लिए यहां का लोकेशन बेस्ट माना जाता है। बॉलीवुड ने कई ऐसी फेमस फिल्में दी है जिसकी शूटिंग राजस्थान में हुई है। इन फिल्मों में कुछ नाम जैसे जोधा अकबर, पीके, यह जवानी है दीवानी, पद्मावत, मुग़ल-इ-आज़म, बाजीराव मस्तानी, भूल भुलैया, बजरंगी भाईजान, जैसे बड़ी फिल्में शामिल है।