rajasthanone Logo
Gamer Log Web Series: आज हम आपको बताने जा रहे हैं सीकर की दीपिका खंडाल के बारे में जो बॉलीवुड में अपनी कला से सब का दिल जीत रही हैं। आइए जानते हैं उनके फिल्मी सफर के बारे में।

Gamer Log Web Series: सफलता अक्सर साधारण पन से ही शुरू होती है। आज हम बात करने जा रहे हैं राजस्थान के सीकर के छोटे से गांव कुंवरपुर की युवा प्रतिभा दीपिका खंडाल के बारे में। ग्रामीण पृष्ठभूमि में जन्मी दीपिका ने वह मुकाम हासिल किया है जिसका कई लोग मात्र सपना ही देख पाते हैं। हाल ही में आई एक वेब सीरीज 'गेमर लोग' में उन्होंने एक भावपूर्ण ट्रैक 'दिया जले'  में अपनी मधुर आवाज दी है। यह वेब सीरीज अमेजॉन और एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हो रही है। 

गायन और अभिनय का था शौक

एक साधारण घर में पली बढ़ी दीपिका की रुचि हमेशा से ही गायन और अभिनय में थी। वे स्कूल के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लिया करती थी। सीकर में ही उनकी स्कूली शिक्षा पूरी हुई उसके बाद उन्होंने जयपुर से संगीत में स्नातक और परास्नातक की डिग्री हासिल की। इसके बाद अपने सपनों को पूरा करने के लिए दीपिका मुंबई चली गई। 

दीपिका को मिला बड़ा ब्रेक 

दीपिका को अपना पहला बड़ा ब्रेक 'गेमर लोग' से ही मिला है। इस वेब सीरीज का निर्देशन आर्य देव ने किया है और इस प्रोड्यूस अभिनय देव और नीता शाह ने किया है। दीपिका के गाने 'दिया जले' का संगीत गौरव चटर्जी ने तैयार किया है। इस वेब सीरीज में दर्शील सफारी हैं जो तारे जमीन पर फिल्म में अपनी शानदार भूमिका के लिए जाने जाते हैं।

टी-सीरीज से टेलीविजन तक 

सिर्फ संगीत में ही नहीं बल्कि दीपिका एक प्रशिक्षित अभिनेत्री भी हैं। उन्होंने कई विज्ञापन फिल्मों में काम किया है। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि मैं टी-सीरीज के साथ भी काम कर चुकी हैं। भारतीय मनोरंजन उद्योग में काफी बड़े नाम के साथ काम किया है। इन नाम में भाग्यश्री, आलोक नाथ, उर्वशी रौतेला, जरीना वहाब और पद्मश्री पुरस्कार विजेता अनूप जलोटा भी शामिल हैं। 

संघर्ष भरी यात्रा 

जाहिर सी बात है बाकी सभी कलाकारों की तरह दीपिका की यात्रा भी आसान नहीं है। शुरुआत में उनके लिए काम पाना काफी ज्यादा मुश्किल था। दरअसल कोई भी उन्हें मौका देने के लिए तैयार नहीं था। लेकिन उन्होंने अपनी कला, अनुशासन और संकल्प से धीरे-धीरे जगह बनाई।

इसे भी पढ़े:-Bikaner Film City: बीकानेर के लिए खुशखबरी, रायसर में बनने जा रही है फिल्म सिटी, जानिए क्या - क्या होगा फायदा

5379487