Bikaner Film City: रायसर गांव में अब एक फिल्म सिटी बनने जा रही है। अब यहां आपको लाइट, कैमरा, एक्शन सुनने को मिलेगा। पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रशासन ने रायसर को एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का प्लान तैयार किया है। इस प्लान में एक भव्य योजना की घोषणा की गई है। इस योजना के अंतर्गत रायसर में एक फिल्म सिटी, लव कुश उद्यान और एक रेगिस्तान ट्रैक का निर्माण किया जाएगा।
पर्यटन के मामले में चमकेगा रायसर
रायसर बीकानेर से मात्र 18 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह अपने सुंदर रेत के टीलों के लिए पहचाना जाता है। यहां की खूबसूरती घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों पर्यटकों को ही आकर्षित करती है। आपको बता दें की पिछली कई घोषणाओं के बावजूद भी जमीन स्तर पर यहां का विकास कुछ ठीक नहीं रहा। लेकिन इस बार प्रशासन ने गंभीरता दिखाई है।
विकास के लिए बजट तैयार
जिला परिषद और बीकानेर विकास प्राधिकरण द्वारा संयुक्त रूप से इस योजना पर 20 करोड़ से अधिक रुपए खर्च किए जाएंगे। जल्द ही विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार कर दी जाएगी और निविदा प्रक्रिया को जल्द शुरू करने की कोशिश भी है।
क्या है मुख्य आकर्षण
मुख्य आकर्षण के रूप में एक फिल्म सिटी का निर्माण किया जा रहा है जो शानदार टीलों के बीच में स्थापित की जाएगी। इसका मुख्य उद्देश्य फिल्म निर्माता को आकर्षित करना है और शूटिंग के लिए एक अनुकूल गंतव्य को विकसित करना है। यह जगह उन पर्यटकों को भी आकर्षित करेगी जो सिनेमा और रेगिस्तान परिदृश्य दोनों के प्रशंसक हैं।
लव कुश गार्डन और डेजर्ट एडवेंचर ट्रैक
जोडबीड में लव कुश गार्डन से प्रेरित होकर ही रायसर में भी इसी थीम पर एक गार्डन बनाया जाएगा। यह गार्डन मनोरंजन और सांस्कृतिक रूप से काम करेगा। इसी के साथ एडवेंचर प्रेमियों को भी ध्यान में रखा गया है। इसीलिए यहां पर एक डेजर्ट ट्रैक बनाया जाएगा। पर्यटक यहां पर रोमांच का अनुभव कर पाएंगे।
क्या होगा फायदा
फिल्म सिटी और डेजर्ट ट्रैक के साथ-साथ विकसित हो रहे लव कुश गार्डन की वजह से यहां पर पर्यटकों का तांता लगा रहेगा। इसके अलावा रोजगार के नए अवसर भी बनेंगे। साथ ही रायसर एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित हो जाएगा।