Rajasthan Winter Vacation: राजस्थान में ठंड का कहर बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में प्रशासन ने बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र में छुट्टी घोषित कर दी है। आपको बता दें कि जिला कलेक्टर द्वारा अलग-अलग आदेश जारी किए गए हैं। जिनके तहत स्कूलों में छुट्टियों की अवधि और समय में बदलाव किया गया है।
सीकर में जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने क्लास पहली से आठवीं तक के बच्चों के 10 जनवरी तक छुट्टी कर दी हैं। इसके साथ ही क्लास 9वीं और 12वीं तक के छात्रों के स्कूल का समय सुबह 11:00 से शाम 4:00 बजे तक का कर दिया गया है।
6 जनवरी से 14 जनवरी तक छुट्टी घोषित
कोटा में आंगनबाड़ी केंद्र पर 3 साल से 6 साल के बच्चों की 6 जनवरी से 14 जनवरी तक छुट्टी घोषित कर दी गई हैं। वहीं झालावाड़ में पहली से आठवीं कक्षा तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 6 से 10 जनवरी तक की अवकाश घोषित कर दी गई हैं। वहीं शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक स्टाफ को आना होगा। अजमेर की बात करें तो कलेक्टर लोक बंधु ने कक्षा पांचवी तक के स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में 7 जनवरी तक छुट्टी घोषित कर दी है। वहीं छठी से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल का समय 10:30 से 4:30 बजे तक का कर दिया गया है।
स्कूल का समय 10 से शाम 4:00 बजे तक
डूंगरपुर जिले में जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने आंगनबाड़ी केंद्र और सरकारी निजी स्कूलों में कक्षा 1 से पांचवी तक के स्टूडेंट्स की 6 से 8 जनवरी तक छुट्टी कर दी है। वहीं कक्षा छठी से 12वीं तक के विद्यार्थियों के स्कूल का समय 10 से शाम 4:00 बजे तक का कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- CBSE Board Exam News: बोर्ड परीक्षा के शेड्यूल में किया बदलाव, 10वीं-12वीं परीक्षाएं आगे बढ़ीं
दौसा में पहली से आठवीं कक्षा तक के बच्चों की छुट्टियां 6 जनवरी से 7 जनवरी तक रहेंगी। जयपुर में कलेक्टर द्वारा पांचवी तक के बच्चों के लिए 10 जनवरी तक और कक्षा छठी से आठवीं तक के बच्चों की छुट्टियां 8 जनवरी तक कर दी गई हैं।










