CBSE Board Exam News: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के शेड्यूल में बदलाव किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक कक्षा 10वीं की परीक्षा जो पहले 3 मार्च को होनी थी, वो अब 11 मार्च को होगी।
सभी परीक्षाएं पहले से घोषित कार्यक्रम के मुताबिक ही होंगी
इसके साथ ही आपको बता दें कि कक्षा 12वीं की परीक्षा, जो 3 मार्च को होनी थी, वो अब 10 मार्च को आयोजित होगी।इसके साथ ही सीबीएसई ने यह भी स्पष्ट किया है कि इन परीक्षाओं के अलावा किसी भी शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बोर्ड के अनुसार बाकी सभी परीक्षाएं पहले से घोषित कार्यक्रम के मुताबिक ही होंगी।
10वीं और 12वीं सत्र की परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू हो रही हैं
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं सत्र की परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू हो रही हैं। वहीं, परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के एडमिट कार्ड जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। ऐसे में छात्रों को सलाह है कि वे समय-समय पर बोर्ड की आधिकारिक सूचनाओं पर नजर बनाए रखें और परीक्षा की तैयारी बेहतर तरीके से करें।










