Rajasthan Board Result 2025: शिक्षा विभाग द्वारा CBSE के रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है, जिसमें बच्चों ने बहुत अच्छे अंक प्राप्त किए हैं। वहीं राजस्थान बोर्ड के बच्चे बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अब उनका इंतजार खत्म होता है क्योंकि आरबीएसई की ओर से परिणामों की तिथि जल्द जारी कर दी जाएगी।
परीक्षा परिणाम जल्द होंगे जारी
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम जल्द कर दिया जाएगें। जिसकी आधिकारिक तौर पर घोषणा भी कर दी गई है। आपको बता दें कि 12वीं परीक्षा का परिणाम 25 से 28 मई तक जारी कर दिया जाएगा। वहीं 10वीं परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा 30 मई तक जारी कर दी जाएगी।
परिणाम जारी न होने का कारण
बोर्ड सचिव कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि इस सप्ताह के अंदर राजस्थान बोर्ड के 10वीं और 12वीं के परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी। वहीं शिक्षामंत्री की मंजूरी आते ही परिणाम के लिए एक तारीख का निर्धारण जल्द ही कर दिया जाएगा।
परिणामों की निश्चित तिथि की जारी न होने का कारण यह है कि 12वीं उत्तरपुस्तिका की जांच तो बहुत पहले हो चुकी है। लेकिन 10वीं की कुछ उत्तरपुस्तिकाओं की जांच होना अभी बाकी है, जिनकी जल्द ही जांच कर दी जाएगी।
कैसे करें रिजल्ट चेक
राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।
इसके बाद परिणाम के लिंक पर क्लिक करें।
अब फॉर्म में अपने रोल नंबर के साथ रजिस्ट्रेशन के नंबर की पूर्ति करें।
इन सभी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद आपको अपना परिणाम दिखाई दे जाएगा।
इसे भी पढ़े:- भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला: पद दुरुपयोग पर सख्त कार्रवाई, कानून न मानने वाले अधिकारियों पर चलेगा डंडा