rajasthanone Logo
Rajasthan Govt Action: मुख्यमंत्री भजनलाल ने पद का गलत इस्तेमाल करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं, जिसमें कई लापरवाह अधिकारियों को तुरंत APO किया गया। 

Rajasthan Govt Action: राजस्थान में भजनलाल शर्मा का सुपर एक्टिव मोड देखने को मिल रहा है। जिसमें उनके द्वारा भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ सख्त ऐक्शन लिए जा रहे हैं। साथ ही अधिकारियों की काम के प्रति लापरवाही को लेकर भी कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई के लिए सरकार द्वारा लगातार इस पर जांच के आदेश दिए जा रहे हैं। 

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के द्वारा सोमवार को मुख्यमंत्री निवास में समीक्षा बैठक की गई थी। जिसमें कई विभागों के कार्यों का निरीक्षण करते हुए पद का गलत इस्तेमाल करने वाले लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को लेकर घोषणा की गई। जिसमें भजनलाल सरकार के निर्देश पर कानून का पालन नहीं करने वाले अधिकारियों को निलम्बित किए जाने का निर्देश दिया गया। 

अधिकारियों को किया APO

भजनलाल के निर्देश के आधार पर लापरवाही और पद दुरुपयोग पर ब्यावर जिले के रायपुर उपखंड अधिकारी गुलाब चंद वर्मा को निलम्बित और तहसीलदार पुष्पेंद्र पांचाल को तुरंत APO करने के निर्देश दिए गए। वहीं तहसीलदार अशोक कुमार मेघवाल के साथ बाड़मेर के रामसर उपखंड अधिकारी अनिल कुमार जैन को भजनलाल सरकार के द्वारा इन अधिकारियों को एपीओ करने के निर्देश दिए गए।

नियमित जनसुनवाई के निर्देश

मुख्यमंत्री द्वारा सभी जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक को नियमित जिला स्तरीय जनसुनवाई किए जाने के निर्देश दिए गए, ताकि राजस्थान की आम जनता को अपनी समस्या लेकर राजधानी तक नहीं जाना पड़े। साथ ही जिला अधिकारियों को विभाग में नियमित समीक्षा करने के लिए विभाग में समयसारणी बनाए जाने का आदेश दिया। 

इसे भी पढ़े:- भजनलाल सरकार की नई पहल: किसान-पशुपालक विकास के लिए निर्णायक घोषणा, सहकारिता से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ाया कदम

इसके साथ ही जो लोग अपनी शिकायतों को राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज करवाते हैं, उनका जल्द से जल्द निस्तारण किया जाएगा। सभी पुलिस अधीक्षक और जिला कलक्टर को जिलों में हुई सभी घटनाओं के साथ लोगों की समस्याओं के बारे में पूरी जानकारी पता होनी चाहिए।

लापरवाह अधिकारियों की रिपोर्ट सीएमओ को

एनएफएसए के संवेदनशील कार्यों के लिए सभी जिला कलक्टर को फील्ड में जाने के निर्देश दिए गए थे। जिसमें उन्हें अपनी कार्य की योजना बनाकर अटके हुए कार्यों को जल्द से जल्द निपटाना पड़ेगा। साथ ही कार्यों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई कर रिपोर्ट सीएमओ भेजने के भी निर्देश दिए गए। 

 लापरवाह पद दुरुपयोग कर्मियों पर कार्रवाई

मुख्यमंत्री ने 17 सीसीए और 16 सीसीए प्रकरणों को जुलाई, 2025 तक निस्तारित करने के निर्देश दिए। राजकीय कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही कार्यों में पद दुरुपयोग, लापरवाही और भ्रष्टाचार में शामिल अधिकारियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने को कहा गया।

5379487