Rajasthan Zero Tolerance Policy: भजनलाल सरकार द्वारा राजस्थान को भ्रष्टाचार से मुक्त बनाए जाने को लेकर अहम कदम उठाए गए हैं, जिसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जीरो टॉलरेंस की नीति के आधार पर भ्रष्टाचार करने वाले लोगों के खिलाफ कदम उठाए जा रहे हैं। साथ ही पान मसाला और जर्दा के उत्पादकों पर GST चोरी किए जाने के खिलाफ पर सख्त कार्रवाई करेगी।
कोटा-नागौर में 1580 करोड़ की GST चोरी
राज्य GST विभाग द्वारा कोटा और नागौर के 9 जगहों पर पांच दिन लगातार छापेमारी की गई, ये छापेमारी 120 घंटे तक चली हैं। इस छापेमारी में 30 से अधिक अधिकारियों शामिल थे, जिन्होंने कार्रवाही करके 1580 करोड़ रुपये की GST की चोरी को उजागर किया।
पान मसाला और जर्दा उत्पादकों पर कार्रवाई
अधिकारियों द्वारा जो छापेमारी की गई थी, जिसका निष्कर्ष ये निकला कि पान मसाला और जर्दा के उत्पादकों में 90 प्रतिशत उत्पादन को बिना किसी बिल और ई-वे बिल के बेचा जा रहा है। जिसमें 8 से 10 प्रतिशत उत्पादन ही कानूनी तौर पर कागजों में दर्ज किए हुए हैं, जो हरियाणा, गुजरात, मध्यप्रदेश, दिल्ली, असम और साउथ इंडिया के कई राज्यों में बिना किसी रुकावट के भेजा जा रहा है।
इसे भी पढ़े:- भजनलाल सरकार करेगी युवाओं के सपने साकार, फ्री कोचिंग दिए जाने की घोषणा, जानें किन अभ्यर्थियों को मिलेगा इसका फायदा
छापेमारी में अवैध सामग्री बरामद
इस कार्रवाही में अधिकारियों ने रेड में 600 कट्टों में कैंसर कारक सिंथेटिक कत्था के जैसे हानिकारक पदार्थों को अपनी जब्त में किया है। इसके साथ ही बिना इनवॉइस कच्चा माल, तंबाकू, पान मसाला जैसी पैकिंग सामग्री को चार ट्रकों में भरकर अपनी हिरासत में लिया।
कार्रवाही के लिए नौ टीमों का गठन
इस छापेमारी की कार्रवाई करने के लिए नौ टीमों का गठन किया गया था, इस टीम में अजमेर, जयपुर के साथ कोटा के भी अधिकारी शामिल थे। जिन्होंने इस छापेमारी को अंजाम देकर लोगों के सामने भ्रष्टाचार के काले चिट्ठे को उजागर किया था।