RPSC: सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे राजस्थान के युवाओं के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग ने 12 हजार से अधिक विभिन्न पदों के लिए सीधी भर्ती निकाली है। आयोग के सचिव ने आज 17 जुलाई को विज्ञापन जारी करते हुए अभ्यर्थियों को सुझाव दिया कि आवेदन करने से पहले इच्छुक पद से संबंधित पात्रता, शैक्षणिक योग्यता तथा अनुभव की सभी जानकारियों का गहनता से अध्ययन कर लें, ताकि किसी भी प्रकार की मामूली चूक से बचा जा सके। इसके बाद भी यदि कोई आवेदक शर्तों का उल्लंघन करते हुए आवेदन करता है तो आयोग द्वारा डिबार कर दिया जाएगा। बता दें इस वर्ष RPSC आयोग द्वारा भर्ती का 9वां विज्ञापन जारी किया गया है।
जानें किस विभाग में कितने पदों पर है आवश्यकता
RPSC द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार राजस्थान राजकीय सेवा हेतु सबसे अधिक माध्यमिक शिक्षा विभाग में वरिष्ठ अध्यापकों हेतु कुल 6500 पद रिक्त हैं। इसके बाद स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्राध्यापक एवं कोच हेतु कुल 3225 पद खाली हैं। तो अन्य पशुपालन विभाग में पशु चिकित्सा अधिकारी के कुल 1100 पद, गृह विभाग-ग्रुप 1 में उपनिरीक्षक/ प्लाटून कमांडर हेतु कुल 1015 पद तथा कृषि विभाग में सहायक कृषि अभियंता हेतु कुल 281 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
जानें इन पदों हेतु कब कर सकते हैं आवेदन
RPSC द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार-
• वरिष्ठ अध्यापकों के लिए 19 अगस्त से 17 सितंबर तक
• प्राध्यापक एवं कोच के लिए 14 अगस्त से 12 सितंबर तक
• पशु चिकित्सा अधिकारी के लिए 5 अगस्त से 3 सितंबर तक
• उपनिरीक्षक/ प्लाटून कमांडर के लिए 10 अगस्त से 8 सितंबर तक
• कृषि अभियंता के लिए 28 जुलाई से 26 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं
नोट- आवेदकों को सुझाव है कि उपरोक्त भर्तियों से संबंधित सभी जानकारियों को एक बार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ध्यानपूर्वक जांच लें।
यह भी पढ़ें- Renewable Energy: दुनिया के सबसे बड़े सोलर पार्क ने राजस्थान को बनाया देश का नं.1 अक्षय ऊर्जा उत्पादक, जानें कैसे बदल जाएगी अर्थव्यवस्था की सूरत