Medical Career After 12th : हर छात्र के जीवन में 12वीं कक्षा एक बड़ा मोड़ होती है, जहां से उनके भविष्य की दिशा तय होती है। 12वीं पास करने के बाद युवाओं के पास करियर के कई सारे रास्ते खुल जाते हैं। कोई विज्ञान की दुनिया में आगे बढ़ना चाहता है तो कोई प्रशासनिक सेवा में अपना कैरियर बनाना चाहता है। ऐसे ही होनहारों के लिए जयपुर की आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी ने अपने नए सत्र में एग्जीक्यूटिव व रिसर्च प्रोग्राम शुरू किए हैं। ये विश्वविद्यालय भारत का जाना-माना हेल्थ केयर विश्वविद्यालय माना जाता है जहां देश-भर से युवा पढ़ने आते हैं।
इस नए सेशन में शुरू हुए शोध कार्यक्रम में राजस्थान, आंध्रप्रदेश, उड़ीसा, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश व पंजाब के 19 छात्रों ने दाखिला लिया है। विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ. पी आर सोडानी बताते हैं कि इस प्रोग्राम में महिलाओं की हिस्सेदारी 30% हो गई है। इस प्रोग्राम में शोध विद्यार्थियों को नीति निर्माण व प्रबंधन में बदलाव वाले विषय पर आधारित शोध पर काम करने के लिए फोकस किया जा रहा है।
शोध छात्रों को अंतरराष्ट्रीय प्लेटफार्म
इस विश्वविद्यालय में शोध कर रहे छात्रों को स्वास्थ्य मंत्रालय, यूनिसेफ, वर्ल्ड बैंक, एचसीएल फाउंडेशन तथा अन्य अंतरराष्ट्रीय आर्गनाइजेशन के साथ रिसर्च करने का मौका मिलता है। यही कारण है कि यहां विदेशी छात्र भी शोध के लिए आते हैं। विश्वविद्यालय में मास्टर ऑफ़ पब्लिक हेल्थ, हास्पीटल एडमिनिस्ट्रेशन, फार्मास्युटिकल मैनेजमेंट, एमबीए सीएसआर व ईएसजी प्रबंधन जैसे कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं । आवेदन की अंतिम तिथि 25 सितंबर है।
पढ़ाई के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन विकल्प चयन करने का वैकल्पिक लाभ
इस विश्वविद्यालय में शोध छात्रों को ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों ही प्रकार से प्रोग्राम में भाग लेने की सुविधा है। विश्वविद्यालय के अनुभवी विशेषज्ञों के अनुसार चिकित्सा सेवा भारत में सबसे तेजी से बढ़ने वाला क्षेत्र है इसलिए विश्वविद्यालय के शोध कार्यक्रमों को उसी अनुसार तैयार किया गया है।
दाखिले की पात्रता व प्रक्रिया
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ मैनेजमेंट रिसर्च विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए किसी भी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से 50% अंको के साथ ग्रेजुएशन होना चाहिए। आरक्षित वर्ग के 45% अंक होने चाहिए। स्नातकोत्तर डिग्री वालों के लिए अंकों की कोई बाध्यता नहीं लागू होगी। विस्तृत जानकारी के लिए इच्छुक छात्र विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट (https//IIHMR.edu.in) पर जाकर सभी डिटेल पता कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें...RU Admission: प्रथम - द्वितीय सूची से वंचित छात्रों को मिला एक और मौका, छात्र दोबारा जमा कर सकते हैं अपना प्रार्थना पत्र