rajasthanone Logo
Students Benefits In Rajasthan: राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर द्वारा 10 महीने के लिए दिव्यांग छात्रों को चार तरह के भत्ते दिए जाएंगे। आइए जानते हैं इससे जुड़ी हुई सभी बातें।

Students Benefits In Rajasthan: समावेशी शिक्षा के समर्थन के लिए राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर ने एक बड़ा निर्देश दिया है। दरअसल जालौर जिले के सभी सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले दिव्यांग छात्रों को अगले शैक्षणिक सत्र में 10 महीने की अवधि के लिए चार प्रकार के भत्ते दिए जाएंगे। इन भत्तों का उद्देश्य दिव्यांग छात्रों पर पड़ रहे वित्तीय बोझ को कम करना और उनकी पहुंच शिक्षा तक बढ़ाना है। 

किसको मिलेगा फायदा 

इन भत्तों के लिए जालौर के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र जो 40% या उससे अधिक दिव्यांगता के साथ प्रमाणित है पात्र होंगे। लेकिन शर्त यह है कि उन्हें समाज कल्याण विभाग की किसी भी दूसरी योजना का लाभ न मिल रहा हो। 

क्या होगा लाभ 

सहायक परियोजना समन्वयक ईश्वर सिंह के मुताबिक यह चार भत्ते दिए 10 महीना के लिए निश्चित मासिक दरों पर प्रदान किए जाएंगे:

परिवहन भत्ता: ₹300 हर महीने 
अनुरक्षण भत्ता: ₹300 हर महीने 
वजीफा: ₹200 हर महीने 
पाठक भत्ता: ₹200 हर महीने 

आवेदन प्रक्रिया और समय सीमा 

यह सभी आवेदन संबंधित स्कूल प्रिंसिपलों के माध्यम से प्रस्तुत किए जाएंगे। इसी के साथ आवेदन ब्लॉक संदर्भ पक्ष में प्रस्तुत किए जाएंगे। इसके बाद इन सभी आवेदनों को सीबीईओ कार्यालय के जरिए 25 जुलाई तक जिला कार्यालय में समावेशी शिक्षा के कार्यक्रम अधिकारी को भेज दिया जाएगा। इन सभी के बाद  जिला स्तर पर गठित एक समिति पात्र छात्रों के आवेदनों का सत्यापन करेगी और फिर अनुमोदन होगा। जैसे स्वीकृति मिल जाएगी उसके बाद राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार भत्ते जारी कर दिए जाएंगे। 

प्रभाव और महत्व 

इस पहल के बाद विकलांग छात्रों के लिए समान शिक्षा के अवसर खुल जाएंगे। साथ ही विशेष रूप से सक्षम बच्चों के बीच ड्रॉपआउट दरों में भी काफी कमी आएगी। साथ ही परिवहन, व्यक्तिगत अनुरक्षण, पढ़ने में सहायता और समान शिक्षा अधिकार जैसे आवश्यकताओं को शामिल करके यह पहला सभी को समान शिक्षा के अधिकार के साथ संरेखित कर रही है।

यह भी पढ़ें...Ayushman Bharat Yojana: अब हर गरीब का इलाज मुफ्त! जानें आयुष्मान भारत योजना का लाभ कैसे लें सकते हैं

 

5379487