rajasthanone Logo
Ayushman Bharat Yojana: सरकार की इस योजना के अंतर्गत गरीबों को हर साल 5 लाख रुपए तक का निःशुल्क इलाज मिलता है। जानिए आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं और इस योजना के फायदे क्या हैं।

Ayushman Bharat Yojana: केन्द्र व राज्य सरकार ने आम जनता को आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक व चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने के लिए तमाम योजनाओं को जारी किया है। ये सभी योजनाएं सुविधा अनुसार ग्रामीण व शहरी इलाकों में रहने वाले लोगों को लाभान्वित कर रही हैं। इन्हीं योजनाओं में से एक प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना है। इस योजना के तहत आम जनता अपना निःशुल्क इलाज करा सकती है। 

गरीबों व जरूरतमंद लोगों के लिए स्वास्थ्य योजना

आयुष्मान भारत योजना पूरे देश में समान रूप से चलाई जा रही एक स्वास्थ्य योजना है। इस योजना का लाभ गरीब और जरूरतमंद लोग अपने इलाज के लिए उठा सकते हैं। इसके लिए पहले अपना आयुष्मान कार्ड बनवाना होगा। उसके उपरांत कार्डधारक अपना निःशुल्क इलाज करा सकते हैं। आइए जानते हैं आयुष्मान कार्ड बनाने की सम्पूर्ण प्रक्रिया और लाभ-

ऐसे बनवाएं अपना आयुष्मान कार्ड 

इस कार्ड को बनाने के लिए आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब इस ऐप पर आप अपने आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन के लिए ऑनलाइन आवेदन करें और उसमें निर्दिष्ट स्टेप्स को फॉलो करके अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।

ऑनलाइन प्रक्रिया

इसके लिए सबसे पहले आप अपने करीबी सीएससी केन्द्र जाएं। सीएससी केन्द्र पर जाकर संबंधित अधिकारी से मिलकर पूरी प्रक्रिया जानें। ये अधिकारी आपकी पात्रता जांच भी करेगा। पात्र आवेदक के सभी आवश्यक दस्तावेजों का सत्यापन होता है। उपरोक्त प्रक्रिया के बाद आपका आवेदन स्वीकृत हो जाता है और कुछ ही समय बाद आपका कार्ड बन जाएगा जिसे आप डाउनलोड करके उसकी कॉपी निकलवा सकते हैं।

योजना का लाभ

आयुष्मान कार्ड धारक को एक वर्ष में 5 लाख रुपए तक के निःशुल्क इलाज की सुविधा मिलती है जिसका सम्पूर्ण खर्च सरकार वहन करती है। इस कार्ड के जरिए लाभार्थी कई तरह की बीमारियों का इलाज सहजता से करवा सकते हैं।

यहां करवा सकते हैं लाभार्थी अपना इलाज

आयुष्मान कार्ड धारक इलाज के लिए निर्धारित सूचीबद्ध सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में अपना निःशुल्क इलाज करवा सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप अपने शहर के किसी भी पंजीकृत अस्पताल में अपनी निःशुल्क चिकित्सा करा सकते हैं।

यह भी पढ़ें.. Crop Insurance : 31 जुलाई तक नहीं किया रजिस्ट्रेशन तो फसल नुकसान पर नहीं मिलेगा मुआवजा...जानिए बीमा क्लेम कैसे मिलेगा

5379487