rajasthanone Logo
Kharif Rabi Crop Insurance Premium: सिरोही जिले के किसानों के लिए खरीफ और रबी फसलों के बीमा की अंतिम तारीख 31 जुलाई 2025 तय की गई है।

Kharif Rabi Crop Insurance Premium : कृषि विभाग सिरोही के संयुक्त निदेशक शंकर लाल मीणा ने जिले के किसानों के लिए ये सूचना जारी की है कि पिछले साल की तरह इस वर्ष भी एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया के मार्फत वो अपनी फसलों का बीमा करवा सकते हैं। इसके लिए 31, जुलाई 2025 तक की समय सीमा दी गई है। इस बीमा योजना का लाभ उठाने के लिए आधार कार्ड व निजी खाता होना जरूरी है।

योजना से लाभान्वित होने वाले कृषक

सिरोही जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए जारी अधिसूचना में बीमा करवाने की अंतिम तिथि 31, जुलाई 2025 तय की गई है। खरीफ फसलों के लिए 2% , रबी फसलों के लिए 1.5% तथा वाणिज्यिक या बागवानी फसलों के लिए 5% प्रीमियम निर्धारित किया गया है। प्रीमियम की शेष राशि केंद्र व राज्य सरकार संयुक्त रूप से मिलकर वहन करेंगी। इस योजना के द्वारा किसानों को भविष्य में होने वाली प्राकृतिक आपदाओं से अपनी फसल की सुरक्षा गारंटी मिलती है।

बीमाकृत फसलों के लिए निर्धारित राशि

योजना के लिए जिन फसलों को अधिसूचित किया गया है उनमें बाजरा, मूंग , उड़द, ग्वार, तिल, मूंगफली व कपास हैं। इनके लिए निर्धारित बीमा राशि प्रति हेक्टेयर निम्न है - बाजरा - 431 रुपए, मूंगफली- 2513.56 रूपए, मक्का - 338.24 रूपए, तिल- 522.78 रूपए, ज्वार - 459.96 रूपए, मूंग- 716.08 रूपए, उड़द- 687.46 रुपए,कपास- 1579.40 रूपए, ग्वार - 677.66 रूपए इस प्रकार सभी निर्धारित बीमा राशि के अनुसार किसान अपनी फसलों का चयन करके बीमा करा सकते हैं।

आवश्यक दस्तावेज

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ लेने के लिए किसानों के पास आधार कार्ड, बैंक पासबुक, जमाबंदी तथा स्वयं प्रमाणित फसल बुवाई प्रमाण-पत्र आदि दस्तावेज होना अपरिहार्य है। यदि किसान चाहें तो ई-मित्र के जरिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराके बीमा करवा सकते हैं।

बीमा योजना का लाभ

बीमा करवाने के बाद यदि फसल को किसी दुर्घटना से हानि पहुंचती है तो किसान 72 घंटे के अंदर टोल फ्री नंबर 14447 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। फसल कटने के 14 दिनों तक खेत में सुखाई जाने वाली फसल को यदि किसी प्रकार का नुक़सान पहुंचता है तो वह भी बीमा योजना में कवर होगा। विभाग पोस्ट हार्वेस्ट लॉसेस द्वारा तय मानदंड के अनुसार होने वाले नुकसान का आकलन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें.. JDA Housing Scheme: जेडीए की चार आवासीय योजनाओं के लिए निकलने जा रही है लॉटरी, जानिए कैसे होगा आवंटन

 

5379487