rajasthanone Logo
ICAI Exam: आईसीएआई ने सीए की परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस बार राजस्थान के छात्रों ने राज्य का नाम खूब रोशन करा है। आईए जानते हैं इससे संबंधित पूरी जानकारी।

ICAI Exam: आईसीएआई  ने का फाइनल, इंटरमीडिएट और फाउंडेशन परीक्षाओं के नतीजे की घोषणा कर दी है। इस परीक्षा में जयपुर के जोहरी बाजार निवासी हर्ष गर्ग ने टॉप 10 में अपनी जगह बनाई है। हर्ष गर्ग ने सीए फाइनल परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 7 हासिल की है। उनकी उपलब्धि के बाद न केवल उनके परिवार में बल्कि पूरे जयपुर शहर में खुशी की लहर है। 

राजस्थान के छात्रों ने लहराया परचम 

सिर्फ हर्ष गर्ग ही नहीं बल्कि राज्य के गौरव में इजाफा करते हुए अक्ष गर्ग ने भी ऑल इंडिया रैंक 14 हासिल की है। इसी के साथ जयपुर और किशनगढ़ से श्रुति अग्रवाल और आकांक्षा माहेश्वरी ने 32वीं और 47वीं रैंक हासिल की है। 
 

दृढ़ता, अनुशासन और परिवार के मजबूत समर्थन की एक कहानी

हर्ष गर्ग के पिता कमल गर्ग एक सिविल कांट्रेक्टर है। उनकी मां मीना गर्ग एक निजी शिक्षिका है। हर्ष की यात्रा पर बोलते हुए विद्यासागर संस्थान के निदेशक आरसी शर्मा ने हर्ष को एक समर्पित और केंद्रित छात्र बताया। दरअसल हर्ष ने विद्यासागर संस्थान से ही परीक्षा की तैयारी की थी। आरती शर्मा ने कहा कि हर्ष लगातार कक्षा में उपस्थित रहते थे और उन्होंने टेस्ट सीरीज में सक्रिय भागीदारी निभाई। 

सीए फाइनल के आंकड़े 

मई में फाइनल परीक्षा के दोनों समूहों के लिए 29‌ हजार से ज्यादा उम्मीदवार उपस्थित हुए। इनमें से लगभग साढ़े पांच हजार उम्मीदवार सफलतापूर्वक उत्तीर्ण हुए। 

चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने में आता है कितना खर्च 

चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने का रास्ता काफी चुनौती पूर्ण है। और यहां हम सिर्फ प्रयास के मामलों में नहीं बल्कि वित्तीय निवेश के मामलों में भी बात कर रहे हैं। इस कोर्स की कुल लागत पंजीकरण से लेकर आर्टिकल शिफ्ट और कोचिंग तक 3 लाख से चार लाख के बीच होती है। 

फाउंडेशन के लिए छात्र आमतौर पर पंजीकरण और कोचिंग शुल्क मिलकर 40 हजार से 70‌‌ हजार रुपए खर्च करते हैं। इंटरमीडिएट चरण की लागत 80 हजार से 2 लाख तक के बीच हो सकती है। अगर फाइनल चरण की बात करें तो यह लागत 1 लाख से डेढ़ लाख तक होती है। इसी के साथ किताबें, प्रशिक्षण कार्यक्रमों और दोबारा प्रयास शुल्क से संबंधित खर्च भी होते हैं।

ये भी पढ़ें...Rajasthan Students Benefits: इन विद्यार्थियों को सरकार देगी 4 तरह के भत्ते, जानिए किन्हें मिलेगा लाभ और आवेदन प्रक्रिया

5379487