RU Hostel Admission : राजस्थान विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए अहम सूचना है। शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए छात्रावास में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। हॉस्टल मिलने से उन छात्र-छात्राओं को राहत मिलेगी जो अपने घर से दूर है और पढ़ाई के लिए जयपुर आते हैं। अब छात्रावास में प्रवेश पाने के इच्छुक विद्यार्थी 14 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रक्रिया विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों, महाराजा, महारानी, कॉमर्स और राजस्थान कॉलेज के छात्रों के लिए लागू की गई है। ऑनलाइन आवेदन 14 जुलाई तक कर सकते हैं जबकि हार्ड कॉपी 15 जुलाई तक जमा करवा सकते हैं।
RU हॉस्टल में सिर्फ नए छात्रों को मिलेगा प्रवेश
विश्वविद्यालय प्रशासन नोटिफिकेशन जारी किया है कि हॉस्टल लेने के लिए वही छात्र आवेदन कर सकते हैं जो फर्स्ट ईयर में है या विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने वाले हैं। हॉस्टल की सुविधा केवल इन्ही छात्र-छात्राओं को दी जाएंगी । छात्र छात्राओं को सभी दस्तावेज नियम अनुसार अटैच करना होगा।
जानें ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
अगर हॉस्टल के लिए आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको विश्वविद्यालय की वेबसाइट या संबंधित कॉलेज के वेबसाइट पर जाकर दिए गए लिंक पर जाकर छात्रों को अपनी व्यक्तिगत जानकारी, प्रवेश से जुड़ी डिटेल, शैक्षणिक योग्यता और आवश्यक दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड करने होंगे।
इन छात्रावास में मिलेगा प्रवेश
राजस्थान विश्वविद्यालय में हॉस्टल के लिए आवेदन करने के बाद लड़कों को महाराजा कॉलेज का छात्रावास मिलेगा। वहीं लड़कियों की छात्रावास की बात करें तो महारानी कॉलेज छात्रावास मिलेगा। हॉस्टल में प्रवेश के लिए हर वर्ष प्रक्रिया तय समय पर शुरू होती है। इस बार एक प्रक्रिया आटा समय से पहले ही शुरू कर दी गई है। आवेदन के लिए अंतिम तारीख 14 जुलाई रखी गई है।
ये भी पढ़ें...ICAI Exam: सीए फाइनल परीक्षा में जयपुर के हर्ष गर्ग ने हासिल की 7वीं रैंक, जानिए इस कोर्स की पढ़ाई में कितना आता है खर्च