rajasthanone Logo
IIM Udaipur : आईआईएम उदयपुर ने अपने बीबीए पाठ्यक्रम के लिए काफी किफायती व सामान्य आय के विद्यार्थियों के बजट के अनुसार अपनी फीस निर्धारित की है। जिन्हें मौका नहीं मिला अब वो पढ़ाई कर सकते हैं।

BBA Program : आज के छात्र पढ़ाई के साथ साथ करियर और जल्दी कमाई करना चाहते है। इसी वजह से वे ऐसे कोर्स चुनते हैं जो प्रोफेशनल हो। ऐसे ही कोर्सों में बीबीए भी शामिल है। जो युवाओं को मैनेजमेंट की दुनिया में कदम रखने का मौका देता है। लेकिन ज्यादातर छात्र हिंदी मीडियम या फिर अलग स्ट्रीम से होने के कारण ये कोर्स नहीं कर पाते है। लेकिन अब आईआईएम उदयपुर ने इस नियम से अलग छात्रों और महिलाओं के लिए रास्ता खोल दिया है। अब हिंदी माध्यम के व नॉन कॉमर्स वाले हैं। बीबीए की पढ़ाई कर सकेंगे। इस पाठ्यक्रम में शुरुआत के तीन सालों में हिंदी माध्यम से पढ़ाया जाएगा। इसमें बच्चों को सिलेबस और पढ़ाई से जुड़ी बातें हिंदी और अंग्रेजी दोनों में समझने की सुविधा मिलेगी। जो स्टूडेंट चाहें, वो शुरू से ही इंग्लिश मीडियम में भी पढ़ाई कर सकते हैं। 

जुलाई 2026 से शुरू होगा विशेष BBA पाठ्यक्रम

बीबीए की पढ़ाई का कार्यक्रम जुलाई 2026 से प्रारंभ हो जाएगा। के इस पाठ्यक्रम का फॉर्मेट विशेष रूप से उन विद्यार्थियों के लिए तैयार किया गया है। अब तक जो लोग किसी वजह से पढ़ाई नहीं कर पाए थे। जिनका कॉमर्स बैकग्राउंड नहीं था और मीडियम हिंदी था। या घर गृहस्थी के काम से महिलाओं को मौका नहीं मिल पाया लेकिन अब आईआईएम उदयपुर एडमिशन करवा अपने सपने को पूरा कर सकते हैं। इसको ऑनलाइन माध्यम से भी पूरा कर सकते हैं। 

बेहतर प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवाना

पाठ्यक्रम का चौथा व अंतिम वर्ष वैकल्पिक है तथा पूरी तरह से अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाया जाएगा। ऐसा करने का उद्देश्य ये है कि इससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उच्च शिक्षा हासिल करने वाले विद्यार्थियों के लिए बेहतर प्लेटफॉर्म तैयार होगा।

विद्यार्थियों के बजट में फीस

आईआईएम उदयपुर ने अपने बीबीए पाठ्यक्रम के लिए काफी किफायती व सामान्य आय के विद्यार्थियों के बजट के अनुकूल अपनी फीस निर्धारित की है जो 50 हजार से 2 लाख के बीच है। अपने पाठ्यक्रम में संस्थान हाई लेवल का स्टडी मटेरियल, संवाद के लिए उपयुक्त मंच, रिकार्डेड लेक्चर तथा लाइव ट्यूटोरियल्स के लिए स्टूडियो का निर्माण कर रहा है।

स्कॉलरशिप की सुविधा

आईआईएम उदयपुर आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप की सुविधा भी प्रदान करेगा। इसके अंतर्गत वो विद्यार्थी जिन्होंने पढ़ाई के दौरान बेहतर प्रदर्शन किया है तथा उनकी फैमिली इनकम भी कम है, उन्हें 3 वर्ष बीबीए के लिए 87 हजार 500 रुपए व 4 साल ऑनर्स डिग्री के लिए 1.37 लाख रुपए ही फीस के रूप में भुगतान करने होंगे।

यह भी पढ़ें...Rajasthan Coaching New Rule: कोचिंग सेंटरों के लिए सुप्रीम और हाई कोर्ट ने जारी किए नए आदेश, दो महीने में करना होगा पालन

 

5379487