RBSE:राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड साल 2027 से दसवीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षा साल में दो बार आयोजित करने की तैयारी कर रहा है। आपको बता दें कि शिक्षा नीति के तहत लर्निंग आउटकम को बेहतर बनाने के लिए और छात्रों को ज्यादा अवसर प्रदान करने के लक्ष्य से बोर्ड नियमों को बदलने की तैयारी कर रहा है। आपको बता दें कि सीबीएसई 2026 की परीक्षा से ही दसवीं की दो परीक्षाओं की शुरुआत कर रहा है। वहीं राजस्थान बोर्ड इसके 1 साल बाद इसकी शुरुआत करेगा।
दसवीं की दूसरी परीक्षा को लेकर तैयारी की जा रही है
बोर्ड के सचिव गजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि दसवीं की दूसरी परीक्षा को लेकर तैयारी की जा रही है। जिसके लिए मीटिंग भी शुरू हो गई है। जल्द ही इसके तैयारी करके सार्वजनिक कर दिया जाएगा। सूत्रों की मानें तो 2027 में दसवीं की दो परीक्षाएं होंगी। पहली परीक्षा की प्रक्रिया पूरी होने के बाद रिजल्ट जारी होने की बाद ही दूसरे परीक्षा की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जिसमें पहली परीक्षा मुख्य परीक्षा होगी दूसरे परीक्षा वही छात्र देंगे जो पहले पूरक परीक्षा के लिए पात्र होते थे। ऐसे में माना जा रहा है कि 2027 में दसवीं में पूरक परीक्षा नहीं हो पाए केवल 12वीं के लिए ही पूरक परीक्षा होगी।
बोर्ड द्वारा तय किए गए नियमों के मुताबिक दसवीं के वर्ग दूसरी परीक्षा उन छात्रों के दिए ही होंगे जो अपने श्रेणी सुधारना चाहते हैं। तीन विषय में फेल होने पर दोबारा परीक्षा देना चाहते हैं या किसी राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में भाग लेने के कारण परीक्षा नहीं दे पाए। ऐसे स्टूडेंट्स के लिए दूरी दूसरी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। राजस्थान में 2027 से दसवीं के बोर्ड परीक्षा में होने वाला ये बड़ा बदलाव शिक्षा व्यवस्था में पॉजिटिव सुधार लेकर आ सकता है।










