Western Jaipur Development : राजधानी जयपुर का पश्चिमी हिस्सा तेजी से निवेशकों की पहली पसंद बनता जा रहा है। बेहतर कनेक्टिविटी, मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर और नई सरकारी योजनाओं ने इस क्षेत्र की तस्वीर पूरी तरह बदल दी है। अजमेर रोड, सिरसी रोड और सीकर रोड जैसे कॉरिडोर अब सिर्फ रिहायशी इलाके नहीं रहे, बल्कि भविष्य के ग्रोथ हब के रूप में उभर रहे हैं। निजी निवेश और सरकारी परियोजनाओं के संगम ने पश्चिमी जयपुर को रियल एस्टेट के नक्शे पर खास पहचान दिला दी है।
सड़क, मेट्रो और हाईवे से मिल रही मजबूत कनेक्टिविटी
अजमेर रोड और सीकर रोड को जोड़ने वाले चौड़े मार्ग, रिंग रोड और प्रस्तावित एलिवेटेड कॉरिडोर से यातायात पहले से कहीं अधिक सुगम हुआ है। जयपुर मेट्रो फेज-2 को भी इस क्षेत्र के विकास में अहम माना जा रहा है।
कमर्शियल और रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स से बढ़ी रौनक
अजमेर रोड का नेशनल हाईवे लिंक, सीकर रोड का दिल्ली- सीकर कनेक्शन, और रिंग रोड का मेगा इंफास्ट्रक्चर सब कुछ जोड़ रहा है। 99 किलोमीटर बाद रिंग रोड प्रोजेक्ट पश्चिमी क्षेत्रों को तेज कनेक्टिविटी देगा।
इस कोरिडोर के बनने से हाई लेवल सोसाइटी,मिक्स्ड-यूज़ प्रोजेक्ट्स, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और ऑफिस स्पेस बनने लगे हैं। यह प्रीमियम लाइफ़स्टाइल हब भी विकसित किया जा रहा है। यहां मनोरंजन की सारी सुविधाएं देखने को मिलेगी। इन सब के बनने से प्रॉपर्टी की वैल्यू में भी तेजी से उछाल आएगा।
इंडस्ट्रियल बूस्ट और रोजगार के नए अवसर
सीकर और अजमेर के आसपास रोजगार के नए अवसर पैदा हो रहें हैं। आईटी, वेयरहाउसिंग और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को बढ़ावा मिल रहा है। आने वाले समय में व्यापार और रोजगार का नया केंद्र बनकर उभरेगा। पश्चिम जयपुर को हाइटेक सिटी की तरफ विकसित किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें...रूस में दिया बंगला जमीन की लालचःयूक्रेन के खिलाफ युद्ध में जबरन धकेला, एक महीने से लापता राजस्थान का युवक







