rajasthanone Logo
RPSC Recruitment Exam: राजस्थान हाई कोर्ट की सिंगल बेंच ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा 2025 पर हाल में ही रोक लगा दी है। इसके साथ ही RPSC को सिलेबस जारी करने का भी आदेश दे दिया है।

RPSC Assistant Professor Recruitment Exam: हाल ही में, राजस्थान हाई कोर्ट की सिंगल बेंच ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा 2025 पर तुरंत रोक लगा दी और RPSC को सिलेबस जारी करने का आदेश दिया। हालांकि, सिंगल बेंच के फैसले को राजस्थान हाई कोर्ट की डिवीज़न बेंच में चुनौती दी गई, जिसके बाद डिवीज़न बेंच ने परीक्षा पर लगी रोक हटा दी। राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) ने साफ किया है कि असिस्टेंट प्रोफेसर (कॉलेज एजुकेशन) भर्ती परीक्षा 2025 तय समय पर ही होगी। 

कमीशन सेक्रेटरी रामनिवास मेहता ने कहा कि एग्जाम की तारीखों को लेकर कैंडिडेट्स में किसी भी तरह की कंफ्यूजन से बचने के लिए कमीशन तय समय से पहले सभी प्रोसेस पूरे कर रहा है। उन्होंने कहा कि कमीशन की प्राथमिकता एक ट्रांसपेरेंट और आसान भर्ती प्रोसेस पक्का करना है, जिसके लिए सभी टेक्निकल और एडमिनिस्ट्रेटिव इंतज़ाम पूरे कर लिए गए हैं।

हाई कोर्ट की डिवीजन बेंच ने परीक्षा की इजाज़त दी

कमीशन सेक्रेटरी ने बताया कि RPSC ने 4 दिसंबर को माननीय हाई कोर्ट की सिंगल बेंच के 3 दिसंबर, 2025 को जारी स्टे ऑर्डर के खिलाफ डिवीजन बेंच में अपील की थी। सुनवाई के दौरान, कमीशन ने यह बात रखी कि परीक्षा का सिलेबस पहले ही जारी हो चुका था और पूरी तैयारी हो चुकी थी, और परीक्षा टालने से हज़ारों कैंडिडेट्स को नुकसान होगा। कमीशन की दलीलों को मानते हुए, डिवीजन बेंच ने तय समय पर परीक्षा कराने की इजाज़त दे दी। कोर्ट के इस फैसले से कैंडिडेट्स को राहत मिली है, क्योंकि कई दिनों से परीक्षा को लेकर अनिश्चितता बनी हुई थी।

7 से 20 दिसंबर तक दो शिफ्ट में परीक्षाएं

तय शेड्यूल के मुताबिक, राजस्थान जनरल नॉलेज (पेपर I) की परीक्षा 7 दिसंबर, 2025 को दोपहर 12:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक होगी। इसके बाद, अलग-अलग ऑप्शनल सब्जेक्ट के एग्जाम 8 दिसंबर से 20 दिसंबर, 2025 तक रोज़ाना दो शिफ्ट में होंगे। पहली शिफ्ट सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक होगी, जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी।

कमीशन ने कैंडिडेट्स को सलाह दी है कि वे एग्जाम सेंटर पर समय पर पहुंचें और अपने एडमिट कार्ड पर दिए गए सभी इंस्ट्रक्शन्स को फॉलो करें। RPSC ने यह भी साफ किया कि एग्जाम की सिक्योरिटी और ट्रांसपेरेंसी पक्की करने के लिए, किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए ज़्यादा सावधानी बरती जाएगी।

यह भी पढ़ें- RBSE: 2027 से 10वीं बोर्ड की परीक्षा साल में होगी दो बार, स्टूडेंट्स को मिलेंगे कई अवसर

5379487