Railway Recruitment Board: सीबीएटी और टाइपिंग टेस्ट में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए राहत की खबर सामने आई है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की रेलवे रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा ग्रेजुएट लेवल भर्ती परीक्षा के तहत एप्टीट्यूड टेस्ट और टाइपिंग स्किल टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं ऐसे में उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन नंबर और जन्मतिथि के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
एडमिट कार्ड में दिए गए सभी निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें
इसके साथ ही विभाग द्वारा अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे परीक्षा से पहले एडमिट कार्ड में दिए गए सभी निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ लें। परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ फोटो पहचान पत्र ले जाना जरूरी है। आपको बता दें कि बिना एडमिट कार्ड के किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आप सबसे पहले rrbcdg.gov.in पर जाएं। इससे बाद आप CBAT & CBTST E-Call Letter लिंक पर क्लिक करें। फिर आप अपना पंजीकरण नंबर (Registration Number) और जन्मतिथि की मदद से लॉग इन करें। फिर आपकी स्क्रीन पर एडमिट कार्ड आ जाएगा।
यह भी पढ़ें- CBSE Board Exam News: बोर्ड परीक्षा के शेड्यूल में किया बदलाव, 10वीं-12वीं परीक्षाएं आगे बढ़ीं
अपना पंजीकरण नंबर (Registration Number) और जन्मतिथि (Date of Birth) दर्ज करें। फिर इसे आप डाउनलॉड कर लें। परीक्षा के दिन एडमिट कार्ड के साथ फोटो आईडी और 2 पासपोर्ट साइज फोटो साथ जरूर लेकर जाएं।










