rajasthanone Logo
Educational Tour Rajasthan: राजस्थान में छात्र पहली बार हवाई जहाज में बैठकर मुंबई जैसे महानगर की शैक्षणिक विजिट में जा पाएंगे। जानिए इसकी पूरी प्रक्रिया...

Educational Tour Rajasthan: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE), साल 2025 के बोर्ड कक्षाओं का परिणाम जल्द घोषित होने वाला है। इसके पहले राज्य के विद्यार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। राजस्थान के दूरस्थ और ग्रामीण अंचलों से निकलने वाले होनहार विद्यार्थियों के लिए सरकार ने एक नई योजना शुरू की है। राजस्थान में छात्र पहली बार हवाई जहाज में बैठकर मुंबई जैसे महानगर की शैक्षणिक विजिट में जा पाएंगे।

जानिए क्या है पूरी योजना?

विद्यार्थियों के आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए जय आबूराज सेवा संस्थान फाउण्डेशन, मुंबई ने राजस्थान शिक्षा विभाग के साथ मिलकर एक अनोखी पहल शुरू की है। जिसके तहत प्रदेश के कक्षा 12वीं (कला, वाणिज्य व विज्ञान) में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को शैक्षणिक हवाई यात्रा कराने के लिए मुंबई ले जाया जाएगा।

इन शहरों के विद्यार्थियों से होगी शुरुआत

पाली, जालौर, सिरोही, राजपुरिया और रामगंजमंडी जिलों के छात्रों से इसकी शुरुआत की जाएगी। देशभर में यह पहली बार है जब किसी गैर-सरकारी संगठन ने इस स्तर पर सरकारी शिक्षा तंत्र के साथ हवाई भ्रमण जैसी योजना को साकार करने का प्रयास करेगी।

अधिकारियों ने दी ये जानकारी

राज्य परियोजना निदेशक अनुपमा जोरवाल और संस्थान के निदेशक मोहनलाल माली ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि ये अभिनव पहल विद्यार्थियों को मुंबई जैसे शहरों का भ्रमण कराकर उनके आत्मविश्वास को सशक्त बनाएगी साथ ही उन्हें उत्कृष्ट परिणामों के लिए प्रेरित करेगी। 

ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को मिलेगा एक्स्पोज़र

ये अभिनव संयुक्त प्रयास राजस्थान में शिक्षा के क्षेत्र में एक नई दिशा की शुरुआत है। जो निश्चित ही प्रदेश के मेधावी छात्रों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करेगा। अधिकारियों ने बताया कि इस प्रयोग से शहरी ही नहीं बल्कि कस्बों और ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को एक्स्पोज़र मिलेगा। इससे उन्हें आज के प्रतियोगी युग में आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा।

कब आएगा परिणाम?

राजस्थान बोर्ड के रिजल्ट RBSE की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajshaladarpan.rajasthan.gov.in पर जाकर आसानी से चेक पर पाएंगे।

5379487