rajasthanone Logo
Rajasthan School News: सरकारी स्कूल में छात्रों को हर रोज 10 मिनट अखबार पढ़ना जरूरी होगा। ऐसा करने से बच्चों के आत्मविश्वास के साथ सार्वजनिक रूप से बोलने की क्षमता बढ़ेगी।

Rajasthan School News: शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए एक अहम फैसला लिया गया है। अब प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में बच्चों को हर रोज अखबार पढ़ना जरूरी होगा। इस संबंध में शिक्षा सचिव द्वारा आदेश जारी किए गए हैं। निर्देशों के मुताबिक प्रार्थना सभा के दौरान प्रतिदिन 10 मिनट अखबार वाचन कराया जाएगा।

विद्यार्थियों को राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय जानकारी होनी जरूरी

ऐसे में शिक्षा सचिव कृष्ण कुणाल का कहना है कि विद्यार्थियों को राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय और खेलकूद से जुड़ी जानकारी होनी जरूरी है। ऐसे में विद्यार्थियों क सोचने समझने की क्षमता बढ़ेगी। साथ ही छात्रों के पढ़ने की आदत का भी विकास होगा। विद्यार्थी अखबार से हर रोज पांच नए शब्द को भी छांट का प्रार्थना सभा में बताएंगे। ऐसा करने से विद्यार्थियों के शब्दावली में काफी सुधार होगा।

अखबार एक अंग्रेजी और एक हिंदी भाषा में मंगवाए जाएंगे

दिए गए निर्देश के मुताबिक, उच्च माध्यमिक विद्यालय में दो अखबार एक अंग्रेजी और एक हिंदी भाषा में मंगवाए जाएंगे। इसके साथ ही निर्देश दिए गए हैं की अंग्रेजी राजकीय विद्यार्थियों में न्यूनतम राष्ट्रीय स्तर के अखबार का वाचन कराया जाए। इस दौरान विद्यार्थी का समूह बनाकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समाचार चर्चा भी कराई जाए। विद्यार्थियों को बारी-बारी से अखबार की प्रमुख खबरें पढ़ने का अवसर दिया जाएगा, ताकि वे आत्मविश्वास के साथ सार्वजनिक रूप से बोलने का अभ्यास भी कर सकें।

यह भी पढ़ें- CBSE Board Exam News: बोर्ड परीक्षा के शेड्यूल में किया बदलाव, 10वीं-12वीं परीक्षाएं आगे बढ़ीं

शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह पहल नई शिक्षा नीति के अनुरूप है और इससे छात्रों में जागरूकता बढ़ेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्कूल स्तर पर इस आदेश को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए गए हैं।

5379487