Jaipur Teej Mata Sawari 2025: राजस्थान की पारंपरिक संस्कृति को यहां के प्रमुख त्योहार दर्शाते हैं। राजस्थान में सालों से राजस्थानियों के द्वारा माता गौरी की सवारी निकाली जाती है। बता दें कि पहले माता गौरी के साथ ईसर की भी सवारी निकाली जाती थी। लेकिन किशनगढ़ के राजा ईसरजी की मूर्ति को जयपुर से ले गए। उसके बाद से केवल तीज सवारी पर गौरी की ही सवारी निकाली जाती है।
तीज सवारी का लाइव प्रसारण
राजस्थान में हर साल जयपुरवासियों के द्वारा तीज की सवारी निकाली जाती है। ये त्योहार यहां के लोगों के लिए न केवल एक त्योहार है, बल्कि एक भावना है। जयपुर में इस बार 298 साल पुरानी तीज सवारी का शहर भर में लाइव टेलिकास्ट किया जाएगा। जिसके लिए शहर में 200 एलईडी लगेगी। राजस्थान में इस बार तीज की भव्य सवारी को वहां मौजुद लोग ही नहीं बल्कि पूरा शहर देखेगा। इस बार की सवारी में लोग लाइव प्रसारण से सवारी यात्रा में शामिल हो पाएगें। जिसमें अब वे लोग भी सीधा प्रसारण शहर भर में कर सकेंगे।
कहां से और कब होगा तीज सवारी का आयोजन
जयपुर में इस बार तीज की सवारी दो दिन आयोजित की जाएगी, जो 27 जुलाई और 28 जुलाई को होगी। ये सवारी रविवार की शाम को 5 बजकर 35 मिनट पर सिटी पैलेस के जनाना ड्योढ़ी से रवाना होगी। जो त्रिपोलिया बाजार और छोटी चौपड़ से होते हुए पौड़िक पार्क जाएगी। वहीं इस सवारी में पालकी, बैलगाड़ियां के साथ राजस्थानी संगीतकारों और लोक नृर्तक शामिल होंगे। इस सवारी में राजस्थान की संस्कृति का अद्भूत दृश्य देखने को मिलेगा। साथ ही पर्यटक विभाग के द्वारा एक महिला- केंद्रित शिल्प और सांस्कृतिक मेले को भरवाया जाएगा।
तीज के त्योहार पर विशेष व्यवस्था
इस बार जयपुर में तीज सवारी का लाइव प्रसारण किया जाएगा, जिसके लिए 200 एलीईडी लगवायी जाएगी। जिससे लोग तीज सवारी में लाइव प्रसारण की वजह से शामिल हो पाएंगे और छोटी चौपड़ पर तीज की पूजा की जाएगी। इस बार पौड्रिक पार्क में तीज मेले का भी आयोजन करवाया जाएगा। वहीं 27 और 28 जुलाई को दोपहर 12 बजे से लेकर रात 10 बजे तक मेला लगेगा, जिसमें महिलाओं के लिए क्राफ्ट मार्केट भी लगेगा। इसके साथ ही फूड स्टॉल्स, झूले की व्यवस्था की जाएगी।
इसे भी पढ़े:- Rajasthan Festival: राजस्थान का सबसे खास त्योहार है गणगौर, 16 दिनों तक चलता है फेस्टिवल, चलिए बताते हैं मनाने का अनोखा तरीका