rajasthanone Logo
Indian Railway: उत्तर पश्चिम रेलवे की नई समय सारणी में बदलाव किया गया है, जो कि 1 जनवरी 2026 को जारी होगा।

Indian Railway:  उत्तर पश्चिम रेलवे की तरफ से किए जा रहे ट्रेक अपडेशन काम की वजह से 1 जनवरी से जून में चलने वाली कई ट्रेनों के टाइम टेबल के साथ रुकने वाली पॉइंट भी में भी बदलाव किए जा रहे हैं। आपको बता दें कि जून में कुल 66 ट्रेनों की कई स्टेशनों पर पहुंचने और रवानगी के समय में 30 मिनट से ज्यादा समय का बदलाव होगा।

यह भी पढ़ें- Rajasthan: राजस्थान में पटवारी परीक्षा को लेकर हाई कोर्ट ने लगाई फटकार, RSMSSB सचिव को किया तलब

नई समय सारणी 1 जनवरी से शुरू होगी

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी शशि किरण के मुताबिक उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से ट्रेनों की नई समय सारणी 1 जनवरी से शुरू होगी। इसमें नई ट्रेनों का संचालन विस्तार, फेरों में वृद्धि ट्रेन संख्या में बदलाव, नए ठहराव और कई स्टेशनों पर आने जाने समय में हुए बदलाव जैसे चीजों को शामिल किया गया है।

समय में 15 मिनट की बढ़ोतरी

इसके साथ ही आपको बता दें कि सीकर स्टेशन के सीएमआई रामवीर के मुताबिक सीकर -लुहारू ट्रेन के रवाना होने के समय में 15 मिनट की बढ़ोतरी की गई है। संख्या 04853 सीकर स्टेशन से लुहारों के लिए 1 जनवरी से रात 9:10 बजे की जगह 9:25 पर रवाना होगी।ऐसे में लोगों को सलाह है कि वह अपनी यात्रा करने से पहले एक बार समय सारणी को जरूर देख लें, ताकि उन्हें सफर के दौरान किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

5379487