rajasthanone Logo
Patwari Exam 2025: राजस्थान में पटवारी भर्ती परीक्षा 2025 को लेकर हाई कोर्ट ने RSMSSB सचिव को तलब किया है।

Patwari Exam 2025: पटवारी भर्ती परीक्षा 2025 के नतीजों और आंसर-की को राजस्थान हाई कोर्ट में चुनौती दी गई है। उम्मीदवारों ने परीक्षा में एक दर्जन से ज़्यादा सवालों और उनके जवाबों पर आपत्ति जताते हुए कोर्ट का रुख किया है। हाई कोर्ट ने राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के सचिव और राजस्व बोर्ड के रजिस्ट्रार से जवाब मांगा है। 

जस्टिस अशोक कुमार जैन की सिंगल-जज बेंच ने पूरबा राम और अन्य द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई की। कोर्ट ने पूछा कि विवादित सवालों और जवाबों की जांच के लिए एक एक्सपर्ट कमेटी क्यों नहीं बनाई जानी चाहिए। कोर्ट ने संबंधित पक्षों को सुनवाई के दौरान अपना जवाब दाखिल करने का भी निर्देश दिया। इससे पटवारी भर्ती प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है। बोर्ड ने पहले आंसर-की जारी की थी और नतीजे घोषित किए थे, लेकिन अब विवाद बढ़ गया है।

याचिकाकर्ताओं की दलील - आधे दर्जन सवालों के जवाबों पर विवाद

याचिकाकर्ताओं की ओर से पेश वकील रामप्रताप सैनी ने कहा कि भर्ती परीक्षा में लगभग आधे दर्जन सवाल और जवाब विवादित थे, जहां याचिकाकर्ताओं के सही जवाबों को आंसर-की में गलत बताया गया था। इससे भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी हुई है। याचिका में इन मुद्दों की जांच के लिए एक एक्सपर्ट कमेटी बनाने और रिपोर्ट जमा होने तक नियुक्तियों पर रोक लगाने की मांग की गई है।

नतीजा 3 दिसंबर को जारी किया गया

गौरतलब है कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 17 अगस्त को 3,705 पटवारी पदों के लिए परीक्षा आयोजित की थी। हाल ही में, 3 दिसंबर को बोर्ड ने भर्ती के नतीजे भी जारी किए थे। हालांकि, आंसर-की को लेकर विवाद के बाद अब तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।

यह भी पढ़ें- सभी जिलों में लगेगा रोजगार मेला: CM भजनलाल का बड़ा ऐलान, युवाओं को मिलेगा रोजगार, जानें क्या कहा

5379487