Rajasthan Desert Safari: राजस्थान अपने रेगिस्तानी परिदृश्य के लिए मशहूर है। लोगों को यहां पर डेजर्ट सफारी करने में काफी आनंद आता है। अगर आप भी राजस्थान जाने का प्लान बना रहे हैं और डेजर्ट सफारी करना चाहते हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ उपयोगी टिप्स और ट्रिक। तो आईए जानते हैं।
चुनें बिल्कुल सही जगह
राजस्थान डेजर्ट सफारी के लिए एकदम सही जगह है। हालांकि सभी लोग थार रेगिस्तान को ही प्राथमिकता देते हैं लेकिन हम आपको बता दे की जैसलमेर भी डिजर्ट सफारी के लिए काफी अच्छी जगह है। यहां जीप की सवारी और ऊंट सफारी के लिए दुनिया भर से लोग आते हैं। सिर्फ जैसलमेर ही नहीं बल्कि जोधपुर और बीकानेर भी डेजर्ट सफारी के लिए काफी मशहूर है।
शाही सवारी चुने
डेजर्ट सफारी करने के लिए दो विकल्प होते हैं पहले है जीप की सवारी दूसरा है ऊंट की सवारी। जीप सफारी के दौरान आप एक 4×4 के वाहन में रेत के टीलों पर यात्रा करेंगे। ऊंट की सवारी के दौरान आपको धीमी लेकिन सांस्कृतिक यात्रा का अनुभव होगा।
क्या-क्या साथ ले जाए
सबसे पहले तो आप कम से कम दो-तीन बोतल पानी अपने साथ रखें। क्योंकि रेगिस्तान में पानी मिलना असंभव ही है। इसी के साथ खुद को तेज धूप से बचने के लिए धूप का चश्मा और चौड़ी टोपी लेकर जाएं। साथ ही ढ़ीले ढाले कपड़े पहने और सनबर्न से खुद को बचाने के लिए सनस्क्रीन लगाएं ।
आवास की करें जांच
सफारी पर जाने से पहले आप यह जरूर जांच ले कि आपके आवास की व्यवस्था ठीक हो। अगर आप जैसलमेर में रह रहे हैं तो आसपास ही रिजॉर्ट बुक करने का प्रयास करें। इसी के साथ काफी पर्यटक रेगिस्तान शिविरों में रहना पसंद करते हैं जो की थार रेगिस्तान के ठीक बीचो-बीच स्थापित किए जाते हैं। इन शिविरों में आपको सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने के साथ-साथ पारंपरिक भोजन भी मिलेगा।
इसे भी पढे़:- सीकर के यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी: पीएम ई-बस सेवा योजना के तहत चलाई जाएंगी 50 इलेक्ट्रिक बसें, देखें डिटेल्स