Mathura Railway Update: राजस्थान में रेलवे विभाग द्वारा लगातार लोगों की यात्रा को सरल और सुगम बनाए जाने को लेकर विशेष घोषणा की जा रही है। विभाग द्वारा निर्देश दिए जा रहे हैं कि श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान ट्रेन में किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। साथ ही श्रद्धालुओं की भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए भी रेलवे विभाग के द्वारा ट्रेनों की व्यवस्था किए जाने के लिए घोषणा की जा रही है।
रेलवे विभाग की विशेष पहल
मथुरा में गुरु पूर्णिमा के दिन गोवर्धन मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें लाखों की संख्या में इस मेले में और गोवर्धन के दर्शन करने के लिए श्रद्धालु आएंगे। श्रद्धालुओं की भीड़ की वजह से उन्हें सफर में समस्या न आए, इसलिए रेलवे विभाग के द्वारा उनके लिए एक विशेष पहल की गई है। जिसमें भीड़ के चलते कई ट्रेनों में कोच को बढ़ाया जा रहा है। क्योंकि अक्सर ऐसा होता है कि कोच की कमी की वजह से यात्रियों की भीड़ लग जाती है। लेकिन अब इस समस्या से श्रद्धालुओं को नहीं जूझना पड़ेगा।
6 ट्रेनों में बढ़े 12 जनरल कोच
रेलवे विभाग ने मथुरा में गुरु पूर्णिमा को आयोजित होने वाले गोवर्धन मेले में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के लिए ट्रेनों की व्यवस्था की है। जिसमें बाड़मेर से मथुरा- बाड़मेर सुपरफास्ट सहित 6 ट्रेनों में 12 जनरल कोच लगाए जा रहे हैं। जिससे की श्रद्धालु मेले में अच्छे से जाएं और गोवर्धन के दर्शन कर पाएं।
इन ट्रेनों के बढ़े अस्थायी कोच की संख्या
बाड़मेर- मथुरा- बाड़मेर सुपरफास्ट ट्रेन में 5 से 13 जुलाई तक 2 जनरल कोच।
बाड़मेर- दिल्ली- बाड़मेर में 7, 8, 10, 11 जुलाई को 2 जनरल कोच।
भिवानी- मथुरा- भिवानी ट्रेन में 5 से 13 जुलाई कर 2 जनरल कोच।
मथुरा से सवाई माधोपुर - मथुरा में 5 से 13 जुलाई तक 2 जनरल कोच।
भिवानी- कालका- भिवानी में 7 से 14 जुलाई तक 2 कोच।
वहीं भिवानी से ढेहर बालाजी- भिवानी में 8 से 15 तक 2 कोच।
इसे भी पढ़े:- Indian Railways Fare Hike: भारतीय रेलवे का बड़ा फैसला: अब ट्रेन सफर पड़ेगा भारी...जानिए कितना बढ़ा किराया