rajasthanone Logo
Indian Railways Fare Hike: रेलवे ने 1 जुलाई से किराया बढ़ा दिया है। जानिए किस क्लास में कितना हुआ इज़ाफा और किन यात्रियों को राहत मिली।

Indian Railways Fare Hike: भारत में रोजाना हजारों की संख्या में लोग ट्रेन से सफर करते हैं। ट्रेन का सफर भारतीयों के लिए बजट फ्रेंडली होता है और उनके जेब पर भारी नहीं पड़ता है। लेकिन, अब भारतीय रेलवे ने ट्रेन से यात्रा करने वाली यात्रियों को बड़ा झटका दिया है। ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों की जेब पर बोझ पढ़ने वाली है। रेलवे के द्वारा टिकट के मूल्य में बढ़ोतरी कर दी गई है। जो आज यानी की 1 जुलाई से लागू होगा। जिससे यात्रा करने वालों के जेब पर भारी पड़ सकता है। इससे यात्रियों के बजट भी प्रभावित होंगे। 500 किलोमीटर तक के सफर के लिए किराए में बढ़ोतरी नहीं की गई है। 

ट्रेन किराए में बढ़ोतरी एसी से लेकर जनरल तक सभी वर्गों पर असर

रेल मंत्रालय के द्वारा दी गई सूचना के अनुसार रेल किराए में बढ़ोतरी सभी कोचों पर लागू होगी। चाहे वह जनरल हो या स्लीपर क्लास, फर्स्ट,सेकंड और थर्ड एसी सभी के किराए में बढ़ोतरी होगी। एसी चेयर कार के भी किराए में बढ़ोतरी होगी। रेलवे ने सेकंड क्लास कोच के किराए में दूरी के आधार पर बढ़ोतरी की है। 500 से ज्यादा और 1500 किलोमीटर तक की यात्रा पर 5 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। 1501 से 2500 किलोमीटर तक के सफर पर 10 रुपये की बढ़ोतरी की जाएगी। 2501 से 3000 किलोमीटर की दूरी तय करने पर यात्रियों को 15 रुपये चुकाने होंगे।

500 किलोमीटर यात्रा करने वालों को राहत

500 किलोमीटर यात्रा करने वाले यात्रियों को राहत है। रेलवे ने स्पष्ट किया है कि इसके किराए पर कोई बढ़ोतरी नहीं की जाएगी। छोटे रूट की सफर करने वाले यात्रियों के लिए कोई बदलाव नहीं किया गया है। टिकट में बढ़ोतरी राजस्थान से गुजरने वाली 192 सुपरफास्ट और 204 मेल एक्सप्रेस ट्रेनों पर भी देखने को मिलेगा। जयपुर से चलने वाली कई ट्रेनों का किराया 5 रुपए से लेकर 60 रुपए तक बढ़ जाएगा।

ये भी पढ़ें...Chetak Express: जयपुर से उदयपुर जाने वालों को बड़ी राहत, इन ट्रेनों में बढ़े कोच, मिलेगी कन्फर्म सीट

 

 

5379487