rajasthanone Logo
Rajasthan Tourism: उदयपुर दिल्ली पर 8 और उदयपुर बेंगलुरु पर सिर्फ एक फ्लाइट है।  साल 2024 से बंद संचालन के बाद स्पाइसजेट 6 नवंबर से उदयपुर से दिल्ली और मुंबई के लिए हर रोज नॉनस्टॉप फ्लाइट शुरू करेगा।

Rajasthan Tourism: राजस्थान के पर्यटकों और यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। एयर इंडिया एक्सप्रेस 1 नवंबर से उदयपुर के महाराणा प्रताप एयरपोर्ट से दिल्ली और बेंगलुरु के लिए पहली बार सीधे उड़ाने भरेगी। आपको बता दें कि अब दोनों रूट पर हर रोज एक-एक फ्लाइट चलेगी। सर्दियों के मौसम की वजह से एयर इंडिया ने यह फैसला लिया है। ऐसे में राजस्थान के पर्यटन व्यापार और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठाया गया है।

यह फैसला पर्यटन को काफी बूस्ट देगा

एयर इंडिया एक्सप्रेस का नेटवर्क अब 60 रूट तक फैल चुका है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उदयपुर दिल्ली पर 8 और उदयपुर बेंगलुरु पर सिर्फ एक फ्लाइट है।  साल 2024 से बंद संचालन के बाद स्पाइसजेट 6 नवंबर से उदयपुर से दिल्ली और मुंबई के लिए हर रोज नॉनस्टॉप फ्लाइट शुरू करेगा। नवंबर 2025 मार्च 2026 तक यह फ्लाइट चलेंगी। दिवाली के सीजन से लेकर फरवरी तक काफी ज्यादा पर्यटक उदयपुर आते हैं। ऐसे में यह फैसला पर्यटन को काफी बूस्ट देगा।

उदयपुर अब सीधे भारत की आईटी राजधानी हैदराबाद से जुड़ गया है

वित्तीय संकट की वजह से 2024 में स्पाइसजेट के कई रुट बंद किए गए थे,लेकिन 2025 में नए बोइंग 737 और एयरबस A340 जोड़कर रूट विस्तार पर जोर दिया जा रहा है। वहीं इंडिगो ने उदयपुर हैदराबाद रोड पर दो रोज फ्लाइट शुरू की है। आपको बताते चलें कि सोमवार से रविवार तक दोनों उड़ाने चलेंगी। 

यह भी पढ़ें- Railway Latest Update: राजस्थान में होगी देश की दूसरी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का ट्रायल, यात्रियों को मिलेगा नया अनुभव

वहीं शनिवार को तीसरी अतिरिक्त फ्लाइट भी मिलेगी। यह कनेक्टिविटी बिजनेस टूरिज्म और परिवारों के लिए बहुत ही सुविधाजनक होगी। उदयपुर अब सीधे भारत की आईटी राजधानी हैदराबाद से जुड़ गया है।

5379487