rajasthanone Logo
SMS Stadium: जयपुर में क्रिकेट फैंस के लिए एक और बड़ी खुशखबरी आई है, क्योंकि रोहित शर्मा के जाने के बाद भी फैंस का उत्साह कम नहीं होने वाला है, जानिए क्या है पूरी खबर। 

SMS Stadium: जयपुर के क्रिकेट फैंस को निराश होने की कोई जरूरत नहीं है। रोहित शर्मा भले ही सिर्फ दो मुकाबले खेल कर वापस जा चुके हैं, लेकिन क्रिकेट फैंस का जुनून और उत्साह पिंक सिटी में अभी कम नहीं होने वाला है, क्योंकि कल यानी 29 दिसंबर को दो-दो ऐसे मैच खेले जाएंगे, जिसमें कि आपको कई बड़े धुरंधर टीम में खेलते हुए दिखेंगे। 

कल जयपुर में खेले जाएंगे 2 मुकाबले 

कल जयपुर में विजय हजारे ट्रॉफी के 2 मुकाबले खेले जाएंगे, उनमें से पहला मुकाबला पंजाब और उत्तराखंड के बीच खेला जाएगा, जबकि दूसरा मुकाबला मुंबई और छत्तीसगढ़ के बीच खेला जाएगा। पंजाब वाले मैच में आपको शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा और अर्शदीप सिंह जैसे इंटरनेशनल दिग्गज खिलाड़ी टीम में खेलते हुए दिखेंगे, जो कि अपने बल्ले और गेंद से फैंस को खूब रोमांचित करेंगे। 

रोहित शर्मा अब खेलते नहीं दिखेंगे

वहीं दूसरी ओर मुंबई और छत्तीसगढ़ का मुकाबला है, उसमें मुंबई की ओर से रोहित शर्मा तो खेलते हुए नहीं दिखेंगे, लेकिन स्टार बल्लेबाज सरफराज खान और उनके भाई मुशीर खान इस मैच में फैंस को रोमांचित करते दिखेंगे। इसे साफ है कि जयपुर में फैंस का उत्साह अभी काम नहीं होने वाला है। ना ही अभी मैच का रोमांच खत्म होने वाला है और जैसा कि अभी पिछले दो मुकाबले में हुआ कि यहां टिकट का फिर से कोई प्राइस नहीं लगेगा।

कहां खेल जाएगा कौन सा मुकाबला

 ऐसे में आप फ्री ऑफ कास्ट में मैच का लुत्फ उठा सकते हैं और आपको बता दें कि इन दो मैचों में से एक मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिक स्टेडियम में खेला जाएगा और संभवत पंजाब और उत्तराखंड के बीच खेला जाने वाला मुकाबला एसएमएस स्टेडियम में होगा। जबकि दूसरा मैच जो कि छत्तीसगढ़ और मुंबई के बीच खेला जाएगा, वह मैच अनंतम क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा सकता है। ऐसे में आप इस मौके से मत चुकी और मुफ्त में मैच का आनंद लीजिए।

5379487