rajasthanone Logo
U19 Asia Cup 2025 Final: अंडर 19 एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की हार के बाद में वैभव सूर्यवंशी ड्रेसिंग रूम में बैठकर रोते हुए दिखाई दे रहे थे।

U19 Asia Cup 2025 Final: अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी हार मिली है। इसके बाद वैभव सूर्यवंशी का एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है, जिसमें वह ड्रेसिंग रूम में बैठकर रोते दिख रहे थे। बता दें कि इससे टूर्नामेंट में वैभव सूर्यवंशी ने कमाल का फॉर्म दिखाया। उन्होंने यूएई के खिलाफ तूफानी शतकीय पारी भी खेली, इसके अलावा भी कई अन्य मैचों में वैभव का बल्ला जोरों शोरों से बोल रहा था। ऐसे में पाकिस्तान और भारत के बीच जब फाइनल मुकाबला तय हुआ, तो इससे फैंस में भी खूब उत्साह बढ़ गया।

ड्रेसिंग रूम में बैठकर रो रहे थे वैभव

फैंस को लगा कि यह मैच बेहद रोमांचक होने वाला है, लेकिन यह मुकाबला पाकिस्तान ने एकतरफा अपने नाम कर लिया। इस हार के बाद वैभव सूर्यवंशी ड्रेसिंग रूम में बैठकर रोते दिख रहे थे, क्योंकि उनका बल्ला इस मैच में कुछ खास नहीं चल पाया। इस पारी में वैभव के बल्ले से सिर्फ 10 गेंद में 26 रन निकले। वह अगर मैदान पर टिक जाते तो भारत तो एकतरफा जीत दिलाने की काबिलियत रखते थे, लेकिन वह गलत शॉर्ट लगाने के चक्कर में आउट हो गया और इसी कारण से वह ड्रेस में रूम में बैठकर रो रहे थे।

पाक के खिलाफ हार से फैंस में नाराजगी

फाइनल मुकाबले को लेकर जब टॉस हुआ, तो सिक्का भारत के पक्ष में गिरा। भारत ने पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया, इससे ऐसा लगा कि टीम इंडिया किसी भी लक्ष्य को चेज कर लेगी। लेकिन पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 348 रनों का बड़ा लक्ष्य टीम इंडिया के सामने रखा, जिसके सामने भारत धराशाई हो गया। इस तरह भारत को पाकिस्तान के खिलाफ 191 रनों की बड़ी हार हाथ लगी, जिससे फैंस में भी काफी नाराजगी है। वही नाराजगी सूर्यवंशी के चेहरे पर भी देखने को मिली।

5379487