SMS Stadium: 24 दिसंबर यानी कल जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में विजय हजारी ट्रॉफी का मुकाबला खेला गया। यह मैच मुंबई और सिक्किम के बीच खेला गया, जिसके लिए फैंस का जबरदस्त क्रेज एसएमएस स्टेडियम में देखने को मिला। खास बात है कि मुंबई की ओर से इस मैच में दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा, सरफराज खान और शार्दुल ठाकुर खेलते दिखे, यही कारण है कि इस विजय हजारी ट्रॉफी के मैच को लेकर भी फैंस में जोरदार उत्साह था।
फैंस की भीड़ के बाद भी मिलती रही एंट्री
पूरा सवाई मानसिंह स्टेडियम रोहित-रोहित के नाम से गूंज उठा था। प्रशासन ने पहले यह साफ कर दिया था कि इस स्टेडियम में सिर्फ 3 हजार लोगों की फ्री एंट्री होगी, ताकि सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके। क्योंकि फ्री में मैच देखने के नाम पर हजारों लोगों की भीड़ लगेगी, यह लाजमी थी, बावजूद इसके कल इस मैच में 25,000 से ज्यादा दर्शक मैच देखने के लिए पहुंचे थे और सिक्योरिटी ने किसी को रोक टोक नहीं किया।
हो सकता था बड़ा हादसा
स्टेडियम प्रशासन की यह बड़ी विफलता है। जब स्टेडियम में सिर्फ 3,000 लोगों को एंट्री होनी थी, मैच देखने के लिए उसे स्टेडियम में 25,000 से ज्यादा दर्शन आखिर कैसे पहुंच गए। इसके कारण स्टेडियम परिसर में उतनी भीड़ हो गई थी कि स्टेडियम के भीतर पांव रखने तक के जगह नहीं थे। पूरा का पूरा स्टैंड दशकों से खचाखच भरा हुआ था। यह सुरक्षा को लेकर स्टेडियम प्रशासन से बड़ा सवाल है कि जब दर्शकों की लिमिट ही 3,000 थी, तो भला 25,000 दर्शक मैच देखने के लिए आखिर कैसे पहुंच गए। इस दौरान अगर भगदड़ मच जाती, या कोई हादसा हो जाता, तो उसके लिए जिम्मेदार कौन होता।










