IPL 2026: नया साल शुरू हो चुका है और मार्च में आईपीएल का आयोजन होने वाला है, लेकिन इसको लेकर अभी भी राजस्थान रॉयल्स के फैंस के मन में सिर्फ एक ही सवाल घूम रहा है कि क्या जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला खेला जाएगा या फिर नहीं। सूत्रों की मानें तो राजस्थान के सभी मुकाबले पुणे में खेले जाएंगे, जो कि सवाई मानसिंह स्टेडियम में होने वाले थे। क्योंकि एसएमएस स्टेडियम में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से व्यवस्था ठीक नहीं की गई है। इस कारण से वहां मुकाबले नहीं कराए जा सकते हैं।
BCCI को भेजा विस्तृत पत्र
इस बीच राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने बीसीसीआई के इस फैसले से नाराजगी जाहिर करते हुए यह गुजारिश की है कि हम सवाई मानसिंह स्टेडियम में आईपीएल होने से पहले सभी व्यवस्थाएं ठीक कर देंगे, ताकि यहां पर मुकाबले खेले जा सके। ऐसे में संगठन की मांग है कि राजस्थान रॉयल्स के सभी मुकाबले जयपुर में ही कराए जाएं और इसको लेकर सभी तैयारियां कर ली जाएगी। राज्य सरकार द्वारा नियुक्त एडहॉक कमेटी के अध्यक्ष डीडी कुमावत ने इसको लेकर बीसीसीआई और आईपीएल अधिकारियों को एक विस्तृत पत्र भेजा, जिसमें यह साफ कहा है कि संगठन इस पूरे मामले को बातचीत के जरिए सुलझाना चाहती है।
विजय हजारे ट्रॉफी का दिया उदाहरण
उन्होंने बीसीसीआई को यह भरोसा दिलाया है कि वह पारदर्शिता और सहयोग के साथ हर मुद्दे को सुलझाने के लिए तैयार हैं। इसके अलावा डीडी कुमावत ने कहा कि हम इसकी जिम्मेदारी ले सकते हैं कि जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में सुरक्षा की दृष्टिकोण से कोई दिक्कत नहीं आएगी। इसका जीत जाता उदाहरण है कि अभी विजय हजारे ट्रॉफी में हजारों लोगों की भीड़ स्टेडियम में देखने को मिली, लेकिन फिर भी किसी तरह की घटना नहीं हुई और ऐसे में हम आईपीएल भी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। अब इस पर बीसीसीआई क्या रुख अपनाता हैं, यह देखने वाली बात होगी।










