rajasthanone Logo
Rajasthan 23 State Level Championship:  आज राजस्थान में अंदर 23 राज्य स्तरीय चैंपियनशिप का फाइनल जयपुर और उदयपुर के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों का सेमीफाइनल मुकाबल बेहद रोमांचक रहा था। 

Rajasthan 23 State Level Championship: राजस्थान में अंडर 23 राज्य स्तरीय वनडे चैंपियनशिप को लेकर पूरे प्रदेश में धूम मची हुई है। क्रिकेट लवर कई हफ्ते से इस दिन का इंतजार कर रहे थे कि कब इस चैंपियनशिप का फाइनल खेल जाएगा और कौन विजय होगा। अब आखिरकार वह दिन आ ही गया है, जब अंडर 23 राज्य स्तरीय वनडे चैंपियनशिप की फाइनलिस्ट तय हो गई है और अब आज यानी शुक्रवार को फाइनल मुकाबले भी खेला जाएगा। 

जयपुर और श्रीगंगानगर के बीच कल खेल गया सेमीफाइनल 

आज के. एल. सैनी स्टेडियम में जयपुर और उदयपुर के बीच अंदर-23 राज्य स्तरीय वनडे चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। बता दें कि गुरुवार को जयपुर और श्रीगंगानगर के बीच सेमीफाइनल खेला गया था, जिसमें जयपुर को 8 विकेट से जीत मिली। वहीं उदयपुर ने बाड़मेर को 7 विकेट से पराजित कर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। अब आज दोनों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। 

सौरव यश ने खेली 124 रनों की पारी

पहले सेमी फाइनल में लक्ष्य एकेडमी पर सौरव यश ने खूब नाम कमाया। बाड़मेर के सौरव ने 124 रनों की शानदार पारी खेली, वहीं उदयपुर के यश सांखला ने 114 रनों की पारी खेली। इस मुकाबले में बाड़मेर में पहले बल्लेबाजी करते हुए 238 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया, जिसे चेज करते हुए सौरव के अलावा कप्तान राहुल चौधरी ने भी 49 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब हुए।

वहीं कल सैनी स्टेडियम में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में रोहन राजभर ने 87 रनों की पारी खेली और राज शर्मा ने नाबार्ड 55 रनों की पारी खेली। दोनों की शानदार बल्लेबाजी के कारण जयपुर को 8 विकेट से जीत मिली। श्रीगंगानगर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट खोकर 239 रन बनाए, जिसमें सबसे ज्यादा शोभित मिश्रा ने नाबार्ड 99 रन बनाए। वहीं कुलदीप गोदारा ने भी 47 रनों का योगदान दिया था। हालांकि जयपुर ने महज दो विकेट खोकर इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया और अब आज जयपुर और उदयपुर के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। 

5379487